30 नवंबर तक यूके-जर्मनी की यात्रा पर रहेंगे CM मोहन यादव, MP में छप्पर फाड़ निवेश के बढ़े आसार
M Mohan Yadav UK and Germany Visit: दो देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुंह मीठा किया. मुख्यमंत्री को दही-मिश्री खिलाकर यूके और जर्मनी की यात्रा पर रवाना किया गया.
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सात दिनों की विदेश यात्रा पर रवाना हो गये हैं. विदेश यात्रा पर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने सीएम हाउस में उद्योगपतियों और निवेशकों से चर्चा की. मुख्यमंत्री 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी की यात्रा पर रहेंगे. उद्योगपतियों के समूह ने मुख्यमंत्री को दही-मिश्री खिलाकर रवाना किया. यूके और जर्मनी की यात्रा पर गये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उद्योगपतियों और निवेशकों से वन टू वन चर्चा करेंगे.
ऑटोमोबाइल सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल, नवीकरणीय ऊर्जा, शिक्षा और खाद्य प्र-संस्करण के क्षेत्र में मध्य प्रदेश अपार संभावनाओं वाला राज्य है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उद्योगपतियों और निवेशकों को निवेश के लिए मध्य प्रदेश आमंत्रित करेंगे. मुख्यमंत्री की यात्रा में उद्योगपतियों, निवेशकों और एनआरआई समुदाय को प्रदेश में व्यापार-व्यवसाय के अनुकूल वातावरण और अधोसंरचनात्मक विकास से परिचित कराया जाएगा.
विदेश दौरे पर गये मुख्यमंत्री
प्रदेश की इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट पॉलिसी ओर एमएसएमई प्रोत्साहन योजनाओं का प्रजेंटेशन देकर भी उद्योगपतियों को आकर्षित करने की योजना है. यूके और जर्मनी के प्रमुख उद्योगों और एमएसएमई से पार्टनरशिप का अवसर भी तलाशे जाएंगे.
ब्रिटिश सांसदों से होगी मीटिंग
कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 26 से 27 नवंबर तक यूके की यात्रा पर रहेंगे. यूके में ब्रिटिश सांसदों और व्यवसायिक प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री की मुलाकात का कार्यक्रम है. फ्रेंड्स ऑफ एमपी नेटवर्क विस्तार का कार्य भी किया जाएगा. प्रमुख उद्योगपतियों के साथ इन्टेरक्टिव सेशन, राउंड टेबल और वन टू वन मीटिंग होंगी. शहरी पुनर्विकास और प्रौद्योगिकी नवाचार में यूके की विशेषता का अध्ययन भी किया जाएगा.
27-30 तक जर्मनी की यात्रा
मुख्यमंत्री का अगला पड़ाव जर्मनी होगा. 27 से 30 तक जर्मनी की यात्रा पर मुख्यमंत्री रहेंगे. यात्रा में प्रमुख औद्योगिक शहर म्यूनिख और श्टुटगार्ट के औद्योगिक केन्द्रों का भ्रमण भी मुख्यमंत्री करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव जर्मनी में प्रमुख उद्योगपतियों के साथ राउंड टेबल मीटिंग भी करेंगे. विदेशी निवेश के लिए मुख्यमंत्री का दौरा अहम माना जा रहा है.
उपचुनाव ने बिगाड़ा MP कैबिनेट का गणित, टीम मोहन यादव की संख्या घटी, जानें अब कितने मंत्री बचे?