MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद मध्य प्रदेश सरकार अलर्ट मोड में है. उन्होंने बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों का सर्वे कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये. मंत्रालय में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. 


प्रमुख सचिव राजस्व निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोचिंग संस्थानों के बेसमेंट में जलभराव होने पर जल निकासी और विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं. अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने बताया कि 16 नगर निगम कमिश्नर्स संबंधित क्षेत्रों में निरीक्षण कार्यों की प्रतिवेदन रिपोर्ट सौंपेंगे. राज्य सरकार की तरफ से निर्देश जारी किया गया है. बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर, धर्मशालाओं और अन्य संस्थाओं का निरीक्षण होगा.


दिल्ली हादसे के बाद अलर्ट मोड में MP सरकार


मध्य प्रदेश में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. कई क्षेत्रों में नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गयी है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में बाढ़ नियंत्रण कक्ष के कंट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया. उन्होंने आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों की समीक्षा भी की. बाढ़ प्रभावित जिलों के कलेक्टरों से फोन पर बातचीत कर उन्होंने दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि विषम परिस्थिति से बचने के लिए जिला प्रशासन और राज्य आपदा केंद्र में समन्वय बना रहे. 






सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को दिये निर्देश


बता दें कि ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गयी थी. यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों की मौत पर देश में उबाल है. मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई जारी है. दिल्ली हादसे से सबक लेते हुए मुख्यमंत्री यादव ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये. मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, होमगार्ड महानिदेशक, पुलिस कमिश्नर, कलेक्टर भोपाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी समीक्षा बैठक में मौजूद रहे. 


Mahakal Sawari: उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, प्रशासन भी अलर्ट