CM Mohan Yadav on Singrauli Farmer Murder: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक आदिवासी किसान अपनी जमीन पर अवैध खनन रोकने के लिए रेत माफिया के सामने अड़ गया था. माफिया ने उसे ट्रैक्टर से कुचल दिया, जिससे किसान की दर्दनाक मौत हो गई. यह मामला संज्ञान में आने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तुरंत सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. 


मामला सिंगरौली में बरका चौकी इलाके के गन्नी गांव का है. यहां 46 साल के किसान इंद्रपाल अगरिया की निर्मम हत्या कर दी गई. इस पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, "सिंगरौली जिले अंतर्गत एक गांव में निवासरत आदिवासी किसान भाई की ट्रैक्टर से हत्या करने का मामला सामने आया है जो बेहद दुःखद और गंभीर है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं."






अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन
सीएम मोहन यादव ने आगे लिखा, "मैंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तुरंत जांच के आदेश दिए थे और आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. मध्य प्रदेश में कानून का राज है और इस तरह के अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी."


कांग्रेस ने लगाया था आदिवासी उत्पीड़न का आरोप
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार से सवाल किया कि आदिवासियों पर अत्याचार कब रुकेगा? जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने लिखा, "मध्य प्रदेश में अंतहीन हो चुके आदिवासी उत्पीड़न की एक और सनसनीखेज घटना सामने आई है. इंद्रपाल अगरिया पर रेत माफिया ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया क्योंकि उसने अवैध रेत परिवहन का विरोध किया था. इन्हें संरक्षण कौन दे रहा है, जवाब इलाके का हर शख्स जानता है."


यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट जस्टिस के भाई-भाभी सड़क हादसे में घायल, गड्ढों भरी सड़क पर गाय को बचाने के चलते पलटी कार