Action Against MP Sand Mafia: नर्मदापुरम जिले में नर्मदा नदी में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन को लेकर प्रदेश सरकार एक्शन में आई है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक्शन ने अधिकारियों को रेत के अवैध खनन में लगी मशीनों को जब्त करने के निर्देश दिए हैं. रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन को लेकर एबीपी न्यूज की ओर से खबर प्रकाशित कर सिस्टम का ध्यान इस ओर खींचने का प्रयास किया था. जिसके बाद सरकार हरकत में आई है.
मुख्यमंत्री ने अधिकारी के साथ की बैठक
बता दें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को मंत्रालय में उच्च स्तरीय संभागीय समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में रेत उत्खनन नियमानुसार हो, उत्खनन में अवैध रूप से लगाई गई मशीनों को तत्काल जप्त किया जाएं. बैठक में मुख्य सचिव वीरा राणा, अपर सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार, जेएन कंसोटिया, राजेश राजौरा, मनु श्रीवास्तव, अजीत केसरी, मलय श्रीवास्तव, केसी गुप्ता उपस्थित थे.
एनजीटी की रोक के बाद भी खनन
बता दें कि मध्य प्रदेश में होशंगाबाद, बैतूल, भिंड़, मुरैना और शहडोल सहित कई जिलों में अवैध खनन हो रहा है तो वही एक दर्जन रेत घाट बंद है. कुछ जिलों में ठेकेदारों को अभी तक ठेके हेंडओवर नहीं किए गए. दंबग रेत माफियाओं द्वारा नदियों से रेत निकलवाने का काम जारी है. रेत माफिया के लोगों द्वारा जिले में बड़ी-बड़ी पोकलेन मशीनों के जरिए नर्मदा नदी से रेत निकाली जा रही है. लेकिन इन माफियाओं को यहां रोकने टोकने वाला कोई नहीं है. तो वहीं सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है.
जिसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक्शन में आए और अफसरों को निर्देशित किया है कि रेत का अवैध उत्खनन करने वालों सख्त कार्रवाई की जाए साथ ही उनके संसाधनों को जब्त किया जाए. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अब रेत माफियाओं पर शिकंजा कसने वाला है.
यह भी पढ़ें: इंदौर कोर्ट में सुनवाई के दौरान शख्स ने जज पर फेंकी जूतों की माला, फैसले से नाराज था आरोपी