MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जन्माष्टमी के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री आज धार जिले के अमझेरा जाएंगे जो कि भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़ा महत्वपूर्ण स्थान है. यहां पर वे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर जानकारी लेंगे. वे पन्ना में भी जुगल किशोर मंदिर में जाकर भगवान का आशीर्वाद लेंगे.
इन कार्यक्रमों में शामिल हुए सीएम यादव
इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज गीता भवन इंदौर में व्याख्यान माला को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण एक आदर्श पुत्र, सखा, शिष्य एवं कुशल प्रबंधक थे, भगवान कृष्ण की शिक्षाएं जीवन जीने का सही मार्ग प्रदर्शित करती हैं. इसके बाद सीएम यादव ने विधानसभा क्रमांक 1 में सुभाष मंडल एयरपोर्ट रोड नरसिंह वाटिका में सदस्यता अभियान (संगठन पर्व) की कार्यशाला को भी संबोधित किया.
सुबह 11 बजे सीएम यादव ने विधानसभा क्रमांक 4 में बूथ क्रमांक 99 के नरेंद्र तिवारी मार्ग स्थित महाराजा यशवंत राव विद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम को सुना. इसके बाद मुख्यमंत्री साढ़े 11 बजे के करीब इंदौर के दशहरा मैदान में आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव में शामिल हुए.
अमझेरा के जन्माष्टमी उत्सव में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2:15 बजे एयरपोर्ट इंदौर से अमझेरा जिला धार के लिए रवाना होंगे. वे अमझेरा के जन्माष्टमी उत्सव में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह खजुराहो के लिए रवाना होंगे. शाम को पन्ना के जुगल किशोर मंदिर में जन्माष्टमी के उत्सव में शामिल होंगे. इसके बाद रात्रि में खजुराहो से फिर भोपाल के लिए रवाना होंगे.
जन्माष्टमी पर उज्जैन आ सकते हैं मुख्यमंत्री
जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर अमझेरा, पन्ना में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद सोमवार को जन्माष्टमी के अवसर पर सीएम यादव उज्जैन आ सकते हैं. वह उज्जैन के सांदिपनी आश्रम और नारायणा धाम स्थित भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में दर्शन करने के लिए जा सकते हैं. इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को औपचारिक जानकारी का इंतजार है.
यह भी पढ़ें: मोहन यादव सरकार का बड़ा फैसला, एमपी में तीर्थ के रूप में विकसित होंगे श्रीकृष्ण लीलाओं से जुड़े स्थान