MP CM Praised Scindia Family: मध्य प्रदेश में ग्वालियर के तर्ज पर उज्जैन में उज्जयिनी व्यापार मेले की शुरुआत कर दी गई है. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत पूरे सिंधिया परिवार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सिंधिया परिवार न केवल ग्वालियर, बल्कि उज्जैन के लिए भी समर्पित रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन में महाकाल के मंदिर की पुनर्स्थापना का श्रेय भी सिंधिया परिवार को ही जाता है.


मोहन यादव ने कहा कि महाराज सिंधिया की पुरानी रियासत के नागरिक होने के नाते से मैं बताना चाहता हूं कि जहां हमारे देवालय तोड़े जा रहे थे तो वहीं, दूसरी तरफ महाराज सिंधिया ने जो-जो देवस्थान जहां-जहां थे, उन्हें यथायोग्य तरीके से निर्मित करके उज्जैन की कीर्ति को बरकरार रखने का प्रयास किया. जहां मंदिर तोड़े जा रहे थे. वहां उसी काल में जवाब दिया गया. ढाई सौ साल पहले जो मंदिर बना वो उज्जैन का मंदिर पूरी दुनिया में अपनी आलौकिक छटा बिखेरता है. बाद के समय में उज्जैन से व्यापार व्यावसाय बढ़ा था. उसमें माधवजी महाराज का बड़ा योगदान रहा है.


मोहन यादव ने की सिंधिया परिवार की तारीफ


मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे कहा कि ग्वालियर से हमारा रिश्ता खास है. ग्वालियर में ऑटोमोबाइल सेक्टर में माधवजी महाराज ने छूट दिलवाई थी. उनका इस क्षेत्र में अहम योगदान रहा है. ग्वालियर में मेला तो 1906 में शुरू हुआ था लेकिन उस मेले की संस्कृति पशु मेले से जुड़ी है. आगे चलकर ग्वालियर व्यापार मेले को अलग रूप दिया गया. माधव राज जी ने इस मेले को अलग रूप देने में अहम भूमिका निभाई. 


व्यापार के जरिए उज्जैन को नई दिशा मिलेगी-CM


मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि व्यापार-व्यवसाय के माध्यम से उज्जैन को एक नई दिशा मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस बार ग्वालियर व्यापार मेले में 2000 करोड़ का ऑटोमोबाइल सेक्टर में व्यापार हुआ है. अब उज्जैन में भी यह मौका आया है. सीएम ने कहा कि उज्जयिनी व्यापार मेले में भी गाड़ियों की खरीद पर 50 फीसदी टैक्स में छूट मिलेगा. उन्होंने केंद्रीय मंत्री माधव राज सिंधियां को समय निकालने के लिए धन्यवाद भी दिया. बता दें कि निवेश को लेकर रिजनल इंटस्ट्री कॉन्क्लवे की शुरुआत भी उज्जैन में हो गई है. कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश को देश में नंबर 1 बनाने का भी संकल्प लिया.


ये भी पढ़ें:


Madhya Pradesh News: मोहन यादव सरकार की जनता को नई सौगात, प्रदेश को मिली पहली आपातकालीन एयर एम्बुलेंस