Lok Sabha Election 2024 Schedule: मध्य प्रदेश समेत देशभर में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गई है. इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चुनाव आयोग की तारीफ की है. सीएम मोहन यादव ने चुनाव की अच्छी प्लानिंग को लेकर इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया को धन्यवाद दिया है. इसके साथ ही उन्होंने जनता से वोट डालने की अपील की है. मोहन यादव ने कहा कि लोकतंत्र में निष्पक्ष चुनाव होना जरूरी है. निर्वाचन आयोग ने अच्छे ढंग से पर्याप्त समय देते हुए, इतने बड़े देश में अलग-अलग प्रकार की भौगोलिक परिस्थितियों और अलग-अलग मौसम होने के बावजूद चुनाव की बहुत अच्छी प्लानिंग की है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में चार चरणों में जो चुनाव रखा है, उसके लिए मैं चुनाव आयोग को बधाई देना चाहूंगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि बीजेपी की सरकार चुनाव आयोग के निर्देश के साथ सभी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में मदद करेगी.
मध्य प्रदेश में 4 चरणों में चुनाव
मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों के लिए 4 चरणों में मतदान कराए जाएंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल को मध्यप्रदेश में 6 सीटों पर चुनाव हैं. इनमें सीधी लोकसभा सीट, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा सीट पर चुनाव होंगे. 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 7 सीटें टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल में चुनाव होंगे. इसी प्रकार से तीसरा चरण 7 मई को प्रारंभ होगा, जिसमें 8 सीटें हैं. इसमें चंबल का बेल्ट आता है- मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, राजगढ़, भोपाल. इसमें मध्य भारत वाला पूरा बेल्ट है.
मध्य प्रदेश में इसी प्रकार से चौथे चरण में निमाड़ और मालवा का बेल्ट आएगा. इस क्षेत्र में 13 मई को चौथे चरण में वोटिंग होगी. इसमें देवास, उज्जैन, इंदौर, रतलाम, धार, खरगोन, मंडला, खंडवा.
लोकतंत्र को गौरवान्वित करने वाला चुनाव- मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि चुनाव आयोग के मार्गदर्शन में मुझे पूरा भरोसा है कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस लोकतंत्र के पावन यज्ञ में हम सबकी जवाबदारी है कि हर व्यक्ति मतदान करे. मैं अपील करना चाहता हूं कि चुनाव आयोग के निर्देश पर हर व्यक्ति जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है, युवा बुजुर्ग सभी अपने मतदान का उपयोग करें. ये यज्ञ है, इसमें हम सब की आहुति होनी चाहिए, ये 21वीं शताब्दी का भारत है. जिसमें हम सब को भागीदार होना है. ये हमारे लोकतंत्र को गौरवान्वित करने वाला रहेगा.