रतलाम में कांग्रेस पर बरसे CM मोहन यादव, लगाया परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप, मिला ये जवाब
Ratlam Jhabua Lok Sabha Chunav 2024: चौथे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस BJP में आरोप प्रत्यारोप तेज हो गया है. रतलाम में BJP प्रत्याशी के पक्ष में सभा करते हुए सीएम यादव ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
Ratlam Jhabua Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट पर अब परिवारवाद की लड़ाई खुलकर सामने आ गई है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पर परिवार वाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लंबे समय से वही पुराने चेहरों को मैदान में ला रही है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इस पूरे मामले को कांग्रेस को परिवारवाद से जोड़ते हुए जमकर हमला बोला. इस आरोप पर कांग्रेस भी अब खुलकर सामने आ गई है. कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने पलटवार करते हुए बीजेपी प्रत्याशी पर भी परिवारवाद का आरोप लगाया है.
गांधी परिवार पर सीएम यादव का तंज
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सैलाना में आम सभा के दौरान कहा कि देश की आजादी के बाद गांधी परिवार ने लगातार कई वर्षों तक राज किया. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने 17 साल, राजीव गांधी ने 5 साल और मनमोहन सरकार में सोनिया गांधी ने 10 साल तक देश में पीछे से सरकार चलाई. सीएम यादव ने कहा कि क्या पूरे देश और लोकतंत्र चलाने का ठेका गांधी परिवार ने ले रखा है ?
सीएम यादव के आरोप पर कांग्रेस का पलटवार
इस आरोप पर कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने पलटवार करते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के पुत्र विक्रांत भूरिया ने बीजेपी पर भी परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि अनीता नागर चौहान को भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है, जबकि उनके पति मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री है.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए विक्रांत भूरिया ने कहा कि अनीता नागर चौहान के परिवार में जनपद अध्यक्ष मौजूद हैं. वे खुद जिला पंचायत की 10 साल से अध्यक्ष हैं. इसके अलावा परिवार में कई लोग समिति सहित कई और महत्वपूर्ण पदों पर आसीन है. ऐसी स्थिति में क्या अनीता नागर चौहान को टिकट देकर मोदी सरकार और बीजेपी संगठन ने परिवार वाद को बढ़ावा नहीं दिया है?
'आदिवासी महिला टिकट देकर बढ़ाया मान'
मुख्यमंत्री मोहन यादव सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासी महिला को टिकट देकर पूरे समाज का मान बढ़ाया है. उन्होंने यह भी कहा कि वे 10 साल से जिला पंचायत अध्यक्ष हैं, ऐसी स्थिति में वे क्षेत्र की समस्याओं को भलि-भांति जानती हैं.
'हर समस्या के निराकरण की गारंटी'
रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनीता नागर चौहान ने भी मंच से खड़े होकर कहा कि मेरे ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का हाथ है, ऐसे में क्षेत्र की हर समस्या का निराकरण करने की गारंटी देती हूं.
ये भी पढ़ें: Jabalpur: गर्भवती पत्नी की हत्या करने वाले शख्स पर फूटा ससुराल वालों का गुस्सा, कोर्ट में किया जानलेवा हमला