Mohan Yadav reaction on MP Exit Poll: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले हर तरफ एग्जिट पोल के आंकड़ों की चर्चा है. चार जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले एबीपी सी वोटर के आकंड़ों के मुताबिक एक बार फिर मध्य प्रदेश में बीजेपी का दबदबा कायम होता दिखाई दे रहा है. यहां पार्टी को 26 से 28 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं अब इन आंकड़ों पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में जो अभियान चलाया था फिर एक बार मोदी सरकार और जो अभी तक के रुझान आ रहा हैं वे बहुत ही आनंददायी है. हालांकि इन नतीजों की पहले से उम्मीद थी. लेकिन रिजल्ट के बाद इसकी बात अलग ही होती है. चार तारीख को रिजल्ट भी आएगा और रुझान में 29 की 29 सीटें और देशभर में बीजेपी की 370 सीटें आ रही हैं."
सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व जो कहा था वो करके दिखा रहे हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ऐसे ही आगे बढ़ता रहेगा. मैं अपनी तरफ से सभी का आभार व्यक्त करता हूं.
इससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा "दिल को बहलाने के लिए गालिब ये खयाल अच्छा है. कांग्रेस और राहुल गांधी का अब कोई भविष्य नहीं बचा है. एनडीए चार तारीख को 400 पार करेगी और बीजेपी 370 सीटें जीतेगी. भाजपा देश में एकतरफा जीत रही है और क्लीन स्वीप कर रही है."
बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 29 लोकसभा सीटों में से 28 सीटों पर कब्जा जमाया था और सिर्फ एक सीट छिंदवाड़ा से नकुलनाथ ने जीती थी. हालांकि इस बार भी बीजेपी ने प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने का दावा किया था.
ये भी पढ़ें
MP Exit Poll 2024: 'जो कहा था वो...', एग्जिट पोल के आंकड़ों पर CM मोहन यादव की पहली प्रतिक्रिया