Mohan Yadav Son Wedding: सीएम मोहन यादव ने पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में की पूजा, जानें बेटे की शादी को लेकर क्या कहा
Vaibhav Yadav Wedding: सीएम मोहन यादव के बेटे वैभव यादव और शानिली यादव आज (24 फरवरी) को पुष्कर में विवाह बंधन में बधेंगे. शादी से पहले मोहन यादव ने ब्रह्मा मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की है.
Mohan Yadav in Pushkar: राजस्थान के पुष्कर (Pushkar) में बेटे की शादी के लिए पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने ब्रह्मा मंदिर में पूजा की. सीएम मोहन यादव के बेटे वैभव यादव और किसान परिवार की बेटी शालिनी यादव आज (24 फरवरी) को पुष्कर में विवाह बंधन में बधेंगे. इस बीच बेटे की शादी को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह एक निजी कार्यक्रम है, इसे सरकारी कार्यक्रम से दूर निजी रखा जाना चाहिए.
दरअसल ब्रह्मा मंदिर में पूजा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम मोहन यादव ने बेटे की शादी को लेकर कहा कि मैं यहां भगवान ब्रह्मा की शरण में आया हूं और उनका आशीर्वाद चाहता हूं, क्योंकि मेरे बेटे की शादी हो रही है. उन्होंने कहा कि यह एक निजी कार्यक्रम है, इसे सरकारी कार्यक्रम से दूर निजी रखा जाना चाहिए.
#WATCH | Pushkar, Rajasthan: At the Brahma Temple, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav offers prayers.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 24, 2024
He says, "I came here in the shelter of Lord Brahma and seek his blessings as my son is getting married. This is a personal event it should be kept private, away from the government… pic.twitter.com/ZNwDML8Phx
बेहद सादगी से होगी सीएम मोहन के बेटे की शादी
इस शादी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ ही उनके परिवार के सदस्य और कई राजनीतिक हस्तियां और मध्य प्रदेश के गणमान्य लोग शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के बेटे वैभव यादव की शादी के बाद रिसेस्पशन का आयोजन नहीं किया जाएगा. बेटे की शादी का फंक्शन भी पूरी तरह से सिंपल रहेगा. इस शादी में कुल 200 मेहमान ही शामिल होंगे, जिसमें वधू पक्ष से कुल 60 लोग और वर पक्ष के 140 लोग शामिल होंगे.