CM Mohan Yadav News: लोकसभा में टीएमसी सांसद कल्याण द्वारा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर विवादित टिप्पणी की गई.  इस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली और आगे बढ़ गए. 


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की. बीजेपी के मंडल अध्यक्ष का चुनाव जीतने वाले नेताओं का मुख्यमंत्री ने अभिनंदन किया. 


इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि गीता को आम लोग अपने जीवन में आत्मसात कर और भी ऊंचाइयों को छू सकते हैं, इसीलिए गीता को पाठ्यक्रम में भी शामिल कर दिया गया है. 


मुख्यमंत्री मोहन यादव ने साध ली चुप्पी
जब मुख्यमंत्री से टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और वहां से चले गए. कुछ समय पहले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बयानों में मतभेद सामने आए थे. विजयपुर चुनाव में हार के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रचार पर नहीं जाने को लेकर सवाल उठे थे. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि उन्हें विजयनगर उपचुनाव में आमंत्रित नहीं किया गया था, जबकि दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ने आमंत्रित किए जाने की बात कही थी. इसके पश्चात दोनों ही दिल्ली में भी मुलाकात कर चुके हैं.


केंद्रीय मंत्री को कहा- "लेडी किलर"
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में डिजास्टर मैनेजमेंट को लेकर हो रही चर्चा के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित सिंधिया को 'लेडी किलर' संबोधित कर दिया. उन्होंने यह भी कहा, "हर सुंदर व्यक्ति ईमानदार हो, यह संभव नहीं है." इस बयान पर लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद बीजेपी ने टीएमसी सांसद को निलंबित करने की मांग उठाई. हालांकि, बाद में टीमसी सांसद ने अपना बयान वापस लेते हुए माफी मांग ली थी.


यह भी पढ़ें: MP के इस जिले में बनेगी सियाराम बाबा की समाधि, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया ऐलान