CM Mohan Yadav on Union Budget 2024: मोदी सरकार के 11वें बजट के ऐलान पर मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने इस बजट को 'विकसित भारत का संकल्प' बताया है. सीएम मोहन यादव ने सभी को बधाई देते हुए कहा, 'विकसित भारत के संकल्प के आधार पर जो बजट पेश किया गया है, उसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूं. मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देना चाहता हूं, जिनके इरादे महंगाई पर काबू पाने के दिख रहे हैं.'


इसके अलावा, सीएम मोहन यादव ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपनी नई छवि बनाएगा. यह बजट मध्य प्रदेश को विकसित भारत के साथ चलने का अवसर देगा. 






बजट पर कमलनाथ का भी रिएक्शन
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "यह दिशाहीन सरकार का दृष्टिहीन बजट है. केंद्र सरकार का आज पेश हुआ बजट जनता को कोई बुनियादी राहत देने के बजाय झुनझुना पकड़ाने वाला दिख रहा है. रोज़गार और आयकर छूट के बारे में जो घोषणाएँ की गई हैं, वह आँख में धूल झोंकने वाली हैं. इनकम टैक्स स्लैब में जो बदलाव किया गया है, वह नाकाफी है और बढ़ती हुई महँगाई के सामने कुछ भी नहीं है."


कमलनाथ ने आगे कहा, "देश के युवा पक्की नौकरी के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं और बेरोज़गारी का स्तर आसमान पर पहुंच गया है, लेकिन केंद्र सरकार ने स्थायी नौकरी के बारे में कोई बात नहीं की. केंद्र सरकार में ख़ाली पड़े पदों को भरने के बारे में भी वित्त मंत्री ने कोई घोषणा नहीं की."


यह भी पढ़ें: Budget 2024: मोदी सरकार के बजट पर जीतू पटवारी का बड़ा रिएक्शन, 'इस बार झूठ भी दोगुना...'