Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में कई योजनाओं पर खतरा मंडराने और उन्हें बंद करने की खबरें सामने आईं थी. वहीं अब मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐसी तमाम खबरों को अफवाह बताते हुए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश में किसी भी योजना को बंद नहीं किया जा रहा है. 


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हम हमारी सरकार के द्वारा जनहितैषी कोई योजना बंद नहीं करेंगे, बल्कि योजनाओं की समीक्षा करके और उन योजनाओं में जनता का हित कैसे बढ़े उस दिशा में काम करेंगे.


 






मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में आगे कहा, "मैंने सभी विभाग के माननीय मंत्री गणों और पीएस को कहा है कि सारी योजनाओं को रिव्यू करें और जनता के हित की और योजना जो चालू कर सकते है, वो प्रत्येक योजना चालू करें ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग को मिले."


वहीं मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को मोहन यादव सरकार ने रक्षाबंधन का तोहफा भी दिया है. एमपी सरकार प्रदेश की लाडली बहनों को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी, जबकि इससे ऊपर की राशि की भरपाई राज्य सरकार करेगी. यह निर्णय कैबिनेट बैठक में सरकार द्वारा लिया गया है.


सीएम मोहन यादव की कैबिनेट बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा. इसमें निधन पर होने पर 2 लाख रुपए और स्थाई दिव्यांगता पर एक लाख रुपये का बीमा मिलेगा.


ये भी पढ़ें


मध्य प्रदेश में लाडली बहनों के खाते में कब आएंगे 1500 रुपये? सीएम ने बताई तारीख