Geeta Jayanti 2024: मध्य प्रदेश की मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार इस बार दिसंबर महीने में गीता जयंती मनाने जा रही है. यह पहला मौका है जब मध्य प्रदेश में गीता जयंती को लेकर सरकार आयोजन कर रही है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, प्रदेश में कई त्योहार जैसे जन्माष्टमी, विजयादशमी और गोवर्धन पूजा आदि सरकार और समाज ने मिलकर मनाए हैं. इसी क्रम में राज्य सरकार पूरे प्रदेश में भव्य रूप में गीता जयंती मनाएगी. 


मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, प्रदेश सरकार उन सभी स्थानों को तीर्थ स्थल बनाएगी, जहां भगवान श्री कृष्ण के चरण पड़े हैं. इस बार गीता जयंती 11 दिसंबर को आने वाली है. ऐसे में मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब मध्य प्रदेश में सरकार की ओर से गीता जयंती का उत्सव होने वाला है. यह पहला मौका है जब गीता जयंती का समारोह पूरे प्रदेश में आयोजित किया जाएगा.


कांग्रेस ने क्या कहा?
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता मुकेश नायक के मुताबिक, सरकार जो धार्मिक आयोजन कर रही है उसका स्वागत है, लेकिन सरकार की जिम्मेदारियों में  किसानों की समस्या, बेरोजगारी और मध्य प्रदेश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार को रोकना भी शामिल है. इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन भी सरकार को करना चाहिए.


दिग्विजय सिंह कर चुके हैं गोवर्धन पूजा का विरोध
दीपावली पर्व के ठीक बाद होने वाली गोवर्धन पूजा का मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह विरोध कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि गोवर्धन पूजा प्राचीन परंपरा है, सरकार इसमें क्या कुछ नया कर रही है? इसे लेकर मध्य प्रदेश में राजनीति भी हुई थी. अब सरकार इसी प्रकार के धार्मिक आयोजनों को और बढ़ावा दे रही है.


भगवान श्रीकृष्ण ने दिया था गीता का ज्ञान
भगवान श्री कृष्ण ने जिस दिन गीता का ज्ञान दिया था. इस एकादशी के दिन गीता जयंती मनाई जाती है. मार्गशीर्ष के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोक्षदा एकादशी भी कहा जाता है. इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था. इसी मोक्षदा एकादशी को गीता जयंती भी मनाई जाती है. इस बार गीता जयंती 11 दिसंबर 2024 को पड़ रही है.