MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में पहले चर के लोकसभा चुनाव के बाद सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) दूसरे चरण की तैयारी में जुट गए हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव आज (20 अप्रैल) को होशंगाबाद में बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान सीएम मोहन ने कांग्रेस पर जोरादर हमला बोल.


साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पाकिस्तान के नेता भी कहते हैं कि काश उनके देश में भी पीएम मोदी  जैसा कोई नेता होता. 


मुख्यमंत्री मोहन यादव ने होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ समेत पाकिस्तान के नेता लगातार कह रहे हैं कि काश नरेंद्र मोदी पाकिस्तान में होते. अगर आप नेता हैं तो ऐसा बनें कि आपका दुश्मन भी आपकी तारीफ करे. पीएम मोदी हमें गौरवान्वित करते हैं.'





कांग्रेस पर साधा निशाना
वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम ने आगे कहा कि 'कांग्रेस के माथे पर देश को भारत और पाकिस्तान में बांटने का कलंक है. देश के विभाजन के समय बीजेपी या जनसंघ नहीं था. कांग्रेस द्वारा बोए गए बीज के कारण देश का विभाजन हुआ.


आधा पंजाब पाकिस्तान में चला गया. कांग्रेस ने धारा 370 को निरस्त करने के समय भी लोगों में डर पैदा किया, जब इसे हटाया जा रहा था, तब कांग्रेस ने कहा था कि अगर ऐसा हुआ तो देश में खून की नदिया बहेंगी.'


सीएम मोहन ने किया ये दावा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी दावा किया कि चारों तरफ से रुझान अनुकूल आ रहे हैं. प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. फिर एक बार मोदी सरकार बनने जा रही है. छिंदवाड़ा सहित प्रदेश की 29 सीट हम जीतने की ओर बढ़ रहे हैं. पहली बार बड़े महाराज अपने घर से निकल कर अपने मतदाताओं के बीच हाथ जोड़कर वोट मांगने निकले हैं. उनका छिंदवाड़ा मॉडल कितना खोखला है सबने देखा है.



 ये भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा सीट के लिए भरा नामांकन, पत्नी ने किया विजय तिलक