'शिकायतों पर होगी सख्त कार्रवाई', CM मोहन यादव का परिवहन व्यवस्था को लेकर बड़ा दावा, नहीं होगी असुविधा
MP News: मुख्यमंत्री ने परिवहन क्षेत्र में सुधार के लिए चेक पोस्ट व्यवस्था में बदलाव की घोषणा की है. एक जुलाई से लागू होने वाली इस व्यवस्था का उद्देश्य पारदर्शिता लाना और अव्यवस्थाओं को दूर करना है.
CM Mohan Yadav News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में सुशासन के अंतर्गत देश में अनेक कार्य किए जा रहे हैं. इस नाते परिवहन क्षेत्र में मध्य प्रदेश में कुछ बदलाव किए गए हैं. चेक पोस्ट संबंधी नई व्यवस्था शीघ्र लागू की जा रही है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एक जुलाई से परिवहन चेक पोस्ट जो अन्य प्रांतों की सीमा पर वाहनों के आवागमन के संबंध में भूमिका अदा करती हैं, वहां संबंधित जिला प्रशासन के साथ तालमेल कर वर्तमान में हो रही अव्यवस्थाओं को दूर करने और पारदर्शी व्यवस्था लागू करने का कदम उठाया गया है.
मध्य प्रदेश में परिवहन क्रांति...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 30, 2024
शानदार सड़कों के बाद अब मजबूत पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम बनेगा मध्यप्रदेश की पहचान।#DrMohanYadav#CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/07u9yjds8n
किस प्रकार की नहीं होगी असुविधा
मध्य प्रदेश सुशासन के लिए जाना जाता है. परिवहन व्यवस्था के संबंध में शिकायतें प्राप्त होने पर राज्य शासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी. नई व्यवस्था से भारी वाहनों के संचालकों को किस प्रकार की असुविधा नहीं होगी. शिकायतों को दूर कर साफ सुथरे ढंग से परिवहन विभाग के मूल कार्य को बेहतर ढंग से संचालित करने के प्रबंध किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: सिंगरौली में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, किसान की मौत