CM Mohan Yadav News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में सुशासन के अंतर्गत देश में अनेक कार्य किए जा रहे हैं. इस नाते परिवहन क्षेत्र में मध्य प्रदेश में कुछ बदलाव किए गए हैं. चेक पोस्ट संबंधी नई व्यवस्था शीघ्र लागू की जा रही है.


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एक जुलाई से परिवहन चेक पोस्ट जो अन्य प्रांतों की सीमा पर वाहनों के आवागमन के संबंध में भूमिका अदा करती हैं, वहां संबंधित जिला प्रशासन के साथ तालमेल कर वर्तमान में हो रही अव्यवस्थाओं को दूर करने और पारदर्शी व्यवस्था लागू करने का कदम उठाया गया है. 





किस प्रकार की नहीं होगी असुविधा
मध्य प्रदेश सुशासन के लिए जाना जाता है. परिवहन व्यवस्था के संबंध में शिकायतें प्राप्त होने पर राज्य शासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी. नई व्यवस्था से भारी वाहनों के संचालकों को किस प्रकार की असुविधा नहीं होगी. शिकायतों को दूर कर साफ सुथरे ढंग से परिवहन विभाग के मूल कार्य को बेहतर ढंग से संचालित करने के प्रबंध किए गए हैं. 


CM ने क्या कहा पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए लिखा है कि मध्य प्रदेश में परिवहन क्रांति... शानदार सड़कों के बाद अब मजबूत पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम बनेगा मध्य प्रदेश की पहचान. इसका मतलब साफ है कि सीएम मोहन यादव मध्य प्रदेश में शानदार सड़कों का दावा करते हुए मजबूत पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम और बेहतर करने की बात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सिंगरौली में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, किसान की मौत