अब कॉलेज रखेंगे छात्रों का हेल्थ रिकॉर्ड, जानें क्या है उमंग शिक्षा हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम?
MP News: प्रदेश के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय में छात्रों का हेल्थ रिकॉर्ड रखा जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने युवा शक्ति मिशन के तहत 'उमंग शिक्षा हेल्थ एंड वेलनेस' कार्यक्रम शुरू की घोषणा की.
![अब कॉलेज रखेंगे छात्रों का हेल्थ रिकॉर्ड, जानें क्या है उमंग शिक्षा हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम? CM Mohan Yadav says colleges to maintain health record of student under umang shiksha wellness programme ANN अब कॉलेज रखेंगे छात्रों का हेल्थ रिकॉर्ड, जानें क्या है उमंग शिक्षा हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/14/eec8cc01d2be581c97f703b475fda08d1736868192023211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने युवाओं के लिए बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने युवा शक्ति मिशन के तहत 'उमंग शिक्षा हेल्थ एंड वेलनेस' कार्यक्रम शुरू करने का एलान किया. कार्यक्रम के तहत कॉलेज और विश्वविद्यालय एडमिशन लेने वाले प्रत्येक छात्र का हेल्थ रिकॉर्ड रखेंगे ताकि शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में भी काम किया जा सके. सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज में छात्रों का चेक अप करने के लिए नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे.
इसी के साथ आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट भी छात्रों का बनेगा. उमंग शिक्षा हेल्थ एंड वेलनेस उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त रूप से कार्यक्रम है. सरकार ने टेली मानस सेवाएं भी युवाओं को उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. साथ ही उमंग हेल्पलाइन नंबर 14425 जारी किया गया है. यहां युवा स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी ले सकेंगे. युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए भी सरकार योजना बना रही है.
कॉलेज रखेंगे छात्र का हेल्थ रिकॉर्ड
मध्य प्रदेश में 13 लाख से ज्यादा विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि भारत युवाओं का देश है. उन्होंने बताया कि युवाओं के लिए कई प्रकार की योजनाएं सरकार लगातार चला रही है. मध्य प्रदेश में 24 सरकारी और 53 निजी विश्वविद्यालय हैं.
बता दें कि हर साल मध्य प्रदेश में लाखों छात्र 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास कर कॉलेज में एडमिशन लेते हैं. युवा शक्ति मिशन के तहत छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न सेवाएं प्रदान की जाएंगी. टेली मानस की सेवाएं शुरू होने से छात्र मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान पा सकेंगे. सरकार की कवायद से छात्रों का मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक स्वास्थ्य बेहतर होगा.
ये भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश के IPS और IAS कितने अमीर? 31 जनवरी तक सरकार ने मांगा प्रॉपर्टी का पूरा ब्योरा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)