MP Politics: सीएम मोहन यादव बोले- 'भगवान कृष्ण और बलराम की शिक्षा स्थली मध्य प्रदेश की धरती...'
Shahdol News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहडोल प्रवास के दौरान वहां पर एक नया कॉलेज खोलने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि कॉलेज आने वाली पीढ़ी के लिए विकास के नए दरवाजे खोलती है.
CM Mohan Yadav Shahdol Visit: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार (13 जनवरी) को शहडोल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की धरती बहुत सौभाग्यशाली है. उन्होंने कहा कि ये पांच हजार साल पहले शिक्षा की अलख जगाती है. संबोधन के दौरान विपक्षी नेताओं पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कई लोग 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को नकार रहे हैं, उन्हें इस पर फिर से विचार करना चाहिए. रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को ठुकरा कर वे बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं.
प्रदेश की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश की धरती पांच हजार साल पहले से शिक्षा का अलख जगाती है. भगवान कृष्ण और बलराम की शिक्षा स्थली मध्यप्रदेश की धरती उज्जैन रही है. शहडोल जिले का जिक्र करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि परमात्मा के आशीर्वाद से शहडोल को प्राकृति सुंदरता का विशेष आशीर्वाद प्राप्त है, सहस्त्र तालाबों के आधार पर इसका नाम शहडोल रखा गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव शहडोल जिले में स्थित पंडित शंभूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी के स्पोर्टस कांप्लेक्स का उद्घाटन करने पहुंचे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए मुख्यमंभी मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के वनांचल और आदिवासी भाई बहनों के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं. मैं आप सभी के माध्यम से पीएम मोदी का अभिनंदन करना चाहूंगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम ही ऐसा है कि नाम मुंह से निकलते ही व्यक्ति रोमांच और और उत्साह से भर जाता है. इस दौरान उन्होंने शहडोल में एक नया कॉलेज खोलने की घोषणा की, जबकि एक अन्य कॉलेज को यूनिवर्सिटी कैंपस में बदलने का भी एलान किया. सीएम मोहन यादव ने कहा कि कॉलेज आने वाली पीढ़ी के लिए विकास के नए दरवाजे खोलती है.
ये भी पढ़ें: