Vaibhav Yadav- Shalini Yadav Wedding: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) के बेटे वैभव यादव की शनिवार (24 फरवरी) को शादी है. सीएम मोहन यादव के अपने बेटे की शादी एक किसान परिवार की बेटी शालिनी यादव से कर रहे हैं. हरदा किसान परिवार की बेटी निवासी शालिनी यादव ने अपनी पढ़ाई इंदौर और उज्जैन में की है. शालिनी यादव ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है. शालिनी यादव और सीएम मोहन यादव के बेटे वैभव यादव आज राजस्थान के पुष्कर में विवाह बंधन में बंधेंगे.


सीएम डॉक्टर मोहन यादव के बेटे वैभव यादव बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के जिला सह-संयोजक हैं. इससे पहले वह एबीवीपी में सहमंत्री रह चुके हैं. जबकि हरदा की रहने वाली शालिनी यादव के पिता सतीश यादव एक किसान है. 23 फरवरी को उज्जैन में डॉक्टर मोहन यादव के घर पर हल्दी मेहंदी की रस्म पूरी की गई. अब आज (24 फरवरी) को विवाह का बाकी कार्यक्रम पुष्कर में संपन्न होगा.


सिर्फ 200 लोग होंगे शामिल
इस शादी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ ही उनके परिवार के सदस्य और कई राजनीतिक हस्तियां और मध्य प्रदेश के गणमान्य लोग शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के बेटे वैभव यादव की शादी के बाद रिसेस्पशन का आयोजन नहीं किया जाएगा. बेटे की शादी का फंक्शन भी पूरी तरह से सिंपल रहेगा.


इस शादी में कुल 200 मेहमान ही शामिल होंगे, जिसमें वधू पक्ष से कुल 60 लोग और वर पक्ष के 140 लोग शामिल होंगे. शादी में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी आज पुष्कर पहुंचेंगे. पहले यह शादी समारोह मध्य प्रदेश के उज्जैन में आयोजित करने का फैसला लिया गया था. सीएम पद संभालने के बाद मोहन यादव ने अपने बेटे की शादी सादे समारोह में करने का फैसला किया.



ये भी पढ़ें:  Lok Sabha Elections 2024: सीहोर लोकसभा सीट पर BJP का है कब्जा, कांग्रेस को फिर मिलेगी चुनौती? जानें पूरा समीकरण