(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मध्य प्रदेश के बजट को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बड़ा दावा, 'पांच साल बाद...'
MP Budget 2024: मध्य प्रदेश का बजट 5 साल में दोगुना होकर 7 लाख करोड़ तक पहुंचेगा. वर्तमान बजट पिछले वर्ष की तुलना में 16 फीसदी अधिक है. इसमें 19,000 करोड़ लाड़ली बहना योजना के लिए आवंटित किए गए हैं.
Mohan Yadav OnMP Budget 2024: मध्य प्रदेश की विधानसभा में बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्पष्ट रूप से कहा है कि 5 साल बाद बजट की राशि 2 गुना हो जाएगी. उन्होंने कहा कि 5 साल बाद मध्य प्रदेश का बजट 7 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगा. उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पूरे बजट का हिसाब किताब भी जनता के बीच रख दिया.
शनिवार (7 जुलाई) को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान विक्रम विश्वविद्यालय और सेंट्रल इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया.
LIVE: विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में आयोजित 'मध्यप्रदेश बजट संदेश 2024' कार्यक्रम में सहभागिता https://t.co/qIvrQbLu4x
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 6, 2024
'मोदी की सरकार विकास करने में जुट गई है'
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार मध्य प्रदेश की पूरी मदद कर रही है. पहले प्रदेश में कांग्रेस और देश में बीजेपी और देश में कांग्रेस और प्रदेश में बीजेपी की सरकार होने की वजह से कई बार मध्य प्रदेश के विकास में बाधाएं उत्पन्न हुई, मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार दिल खोलकर मध्य प्रदेश का विकास करने में जुट गई है.
'24-25 का बजट 16% अधिक है'
उन्होंने कहा कि इस बार जो बजट की राशि है, उसे केंद्र सरकार की मदद से आसानी से जुटा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले 5 साल बाद मध्य प्रदेश का बजट दो गुना करना पड़ेगा, अर्थात 7 लाख करोड़ का बजट मध्य प्रदेश की विधानसभा में पेश होगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि साल 2023 की तुलना में 24-25 का बजट 16% अधिक है.
मुख्यमंत्री ने बताए योजनाओं के आंकड़े
लाड़ली बहना योजना में 19 हजार करोड़, अटल कृषि योजना में 6 हजार करोड़ का बजट रखा गया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत नये मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव रखा गया है. रोजगार गारंटी योजना में भी 3500 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है. उज्जैन में सिंहस्थ-2028 पर्व को देखते हुए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है, जिसे और बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: MP Rain News: श्योपुर में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड बारिश, घरों में पानी भरने से छतों पर कटी रात