Indore Crime News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में लोगों के एक समूह द्वारा एक व्यक्ति के घर में घुसकर हमला करने के दौरान एक नाबालिग लड़के को कथित तौर पर निर्वस्त्र करने की घटना को गंभीरता से लिया है. एमपी के सीएम ने कहा कि उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. 


सीएम मोहन यादव ने इस घटना को लेकर जारी बयान में कहा, ‘‘घटना के संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. सीसीटीवी फुटेज और लोगों से पूछताछ के आधार पर नौ आरोपियों को चिह्नित किया गया है. इनमें से छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.’’ 


पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज 


उन्होंने कहा कि घटना में एक नाबालिग से दुर्व्यवहार किया गया था. इस बात को ध्यान में रखते हुए लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो कानून) के तहत भी कार्रवाई की गई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया है कि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. 


जानें- विवाद की वजह 


इंदौर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शहर में चार जनवरी 2025 को हुई, जिसमें कम से कम 25 लोगों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर तोड़-फोड़ और उसके परिजनों से गाली-गलौज और मारपीट की थी. उन्होंने बताया कि हमलावरों ने घटना के दौरान एक नाबालिग लड़के को कथित तौर पर निर्वस्त्र कर दिया था और इसका कथित वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया था. अधिकारी ने बताया कि घटना को दो लोगों के बीच फोन पर बहस को लेकर हुए विवाद के कारण अंजाम दिया गया था.  


दरअसल, यह घटना इंदौर नगर निगम के वार्ड नंबर 65 की है. भारतीय जनता पार्टी पार्षद कमलेश कालरा के नाबालिग बेटे को उसकी मां और दादी के सामने पीटा गया. 


MP Weather: एमपी के मंडला में सबसे ज्यादा तो पंचमढ़ी में लोएस्ट टेम्प्रेचर दर्ज, जानें- अपने शहर का वेदर