MP Politics: CM मोहन यादव ने कांग्रेस की 'न्याय यात्रा' पर ली चुटकी, कहा- 'राहुल गांधी आगे-आगे चल रहे हैं और...'
Bharat Jodo Nyay Yatra: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेता सुरेश पचौरी के बीजेपी में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर तीखा हमला बोला है.

Mohan Yadav on Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने शनिवार (9 मार्च) को एक ऐसा सियासी बयान दिया, जिसने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा'(Bharat Jodo Nyay Yatra) पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि आगे-आगे राहुल गांधी चल रहे हैं और पीछे-पीछे कांग्रेस साफ होती जा रही है. लोकसभा चुनाव के पहले भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का यह तीखा हमला है.
शनिवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता सुरेश पचौरी, पूर्व विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल, पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजू खेड़ी सहित अन्य कई नेता बीजेपी में शामिल हुए. इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बड़ा तंज कसा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आगे-आगे चल रहे हैं और पीछे-पीछे उनकी पार्टी कांग्रेस साफ होती जा रही है.
लगातार कांग्रेस से बीजपी में आ रहे नेता
बता दें भारत जोड़ो न्याय यात्रा 6 मार्च को ही मध्य प्रदेश से राजस्थान में प्रवेश कर गई थी. मध्य प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, मालवांचल सहित अन्य इलाकों के कई जिलों से यह यात्रा होकर गुजरी है. मध्य प्रदेश में यदि पिछले कुछ सालों के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए, तो हर चुनाव के पहले और बाद में कई दिग्गज नेताओं के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के घटनाक्रम सामने आ चुके हैं.
विधानसभा चुनाव के बाद यदि पूर्व विधायकों की बात की जाए, तो कांग्रेस के राकेश मवाई (मुरैना), दिनेश अहिरवार (टीकमगढ) बीजेपी में शामिल होकर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के मुश्किलें बढ़ाने के लिए तैयार हो चुके हैं. इसके अलावा शाजापुर के कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह बंटी बना, आगर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सहित 100 से ज्यादा कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रह चुके नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. अभी भी यह सिलसिला जारी है. इसके पहले साल 2020 में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित उनके समर्थक विधायक कांग्रेस छोड़ चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

