आज फिर BJP की सदस्यता लेंगे CM मोहन यादव, एमपी में डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने का टारगेट
MP News: मध्य प्रदेश में बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू हो रहा है, जिसमें 41 हजार डिजिटल कार्यकर्ता 64 हजार बूथों पर नए सदस्य बनाएंगे. सभी विधायकों को 15 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है.
CM Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्यता अभियान की आज (मंगलवार 3 सितंबर) से शुरुआत होने जा रही है. दोपहर 2.00 बजे भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंत्रियों के साथ सदस्यता रिन्यू कराएंगे.
मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा सीएम डॉ. मोहन यादव को सदस्यता दिलाएंगे. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह भी मौजूद रहेंगे.
64 हजार से ज्यादा बूथों पर सदस्यता अभियान
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अनुसार मध्य प्रदेश के 41 हजार डिजिटल कार्यकर्ता पार्टी की ताकत हैं. यह सभी मिलकर 64 हजार 861 बूथों पर आज से अपनी भूमिका प्रारंभ करेंगे.
हर विधायक 15 हजार सदस्य बनाएगा
बीजेपी के महा सदस्यता अभियान की मध्य प्रदेश में शुरुआत होने जा रही है. बीजेपी कार्यकर्ता प्रदेश के 64 हजार से ज्यादा बूथों पर पहुंचकर घर-घर दस्तक देंगे और नए सदस्य बनाएंगे. बीजेपी ने अपने सभी पदाधिकारियों को सदस्य बनाने के लिए अलग-अलग टारगेट दिया है. इसमें बीजेपी के विधायक और मंत्रियों को 15-15 हजार नए सदस्य बनाने का टारगेट है.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों को कहा है कि संगठन पर्व के माध्यम से अपने कमजोर बूथों को मजबूती में बदलें. उन्होंने कहा है कि इन क्षेत्रों में जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ें और जनाधार मजबूत करें. इसके लिए अपनी सरकार की उपलब्धियां और पार्टी की विचारधारा भी उनके सामने रखें.
ऐसे बनेंगे नए बीजेपी सदस्य
बीजेपी ने सदस्यता अभियान के लिए चार विकल्प दिए हैं. इनमें पार्टी द्वारा दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल कर या फिर पार्टी के क्यूआर कोड को स्कैन कर सदस्यता ली जा सकती है. इसके अलावा, नमो एप और वेबसाइट bjp.org के माध्यम से भी सदस्यता ली जा सकती है.
सांसद-विधायकों को टारगेट
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपने सभी पदाधिकारियों को नए सदस्य बनाने के लिए अलग-अलग टारगेट दिए हैं. मोर्चा-प्रकोष्ठों के अलावा जिला इकाइयों को भी सदस्यता अभियान का लक्ष्य दिया है. सांसदों को 25 हजार, मंत्री-विधायक 15 हजार, जिलाध्यक्ष, महापौर और जिला पंचायत अध्यक्षों को 10 हजार सदस्य बनाने का टारगेट दिया है.
2019 में बने थे इतने सदस्य
भारतीय जनता पार्टी द्वारा साल 2019 में भी प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया था. इस दौरान 95 लाख नए सदस्य बने थे, जिनमें 68 लाख का सत्यापन हुआ था. पार्टी ने देश में 2014-15 के दौरान 11 करोड़ और 2019 में 18 करोड़ सदस्य बनाए थे. इस बार यह आंकड़ा इससे ज्यादा रखा गया है. एमपी ने अपनी ओर से स्वयं डेढ़ करोड़ का टारगेट रखा है.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के इन 16 टीचर्स के लिए शिक्षक दिवस होगा बेहद खास, मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान, देखिए लिस्ट