MP: सीएम बनने के बाद पहली बार मोहन यादव ने लाडली बहनों के खाते में ट्रांसफर किए 1576.61 करोड़, कांग्रेस पर किया तंज
Ladli Behna Yojana: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना को लेकर सीएम मोहन यादव को बधाई दी. उन्होंने कहा कि "बीजेपी सरकार मां, बहनों और बेटी के जन कल्याण में जुटी रहेगी."
Bhopal News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार ने बुधवार (10 जनवरी) को सिंगल क्लिक के जरिये लाडली बहना के लाभार्थियों के खाते में योजना राशि जारी कर दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक करोड़ 29 लाख लाडली बहना योजना के लाभार्थियों के खाते में 1576.61 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि "प्रदेश सरकार लाडली बहना योजना की राशि डाल रही है, पता नहीं कांग्रेस के लोगों का पेट क्यों दुखता है."
कांग्रेस पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि "कहते हैं कि दे ही नहीं सकते. जब आज राशि देते देख रहे हैं तो कह रहे हैं कि अब दे दी. अगली बार नहीं देंगे." उन्होंने आगे कहा कि "तुम उम्मीद में बैठे रहो, हम हर बार देते रहेंगे. तुमने तो कभी नहीं दिया, देने वालों पर उंगली उठाते हो." लाडली बहना योजना का जिक्र करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा "अपने बाप का क्या जाता है, राम की चिड़िया, राम के खेत खाओ मोरी चिड़िया भर-भर पेट. आपका है आपको ही दे रहे हैं.''
महिला सशक्तिकरण सप्ताह की शुरुआत
राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में बुधवार (10 जनवरी) से पांच दिवसीय महिला सशक्तिकरण सप्ताह की शुरुआत हुई है. कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं को कंगन और मिठाई देकर की गई. पांच दिवसीय उत्सव को मकर संक्रांति उत्सव नाम दिया गया है.
शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा?
इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद और बधाई देता हूं कि यह योजना निरंतर जारी रहेगी. मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार मां, बहनों और बेटी के जन कल्याण में जुटी रहेगी." पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर भी एक संदेश पोस्ट किया. उन्होंने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर लिखा "लाडली बहनों, आपके आत्मसम्मान, खुशियों और सपनों के लिए जो किश्त आपके खाते में आती है, वो आज एक बार फिर आपके खातों में डाली जाएगी. मेरी बहनों के जीवन में खुशियों का सूरज हमेशा चमकता रहे, यही कामना है और इसके लिए मैं जीवन पर्यंत प्रयास करता रहूंगा."
ये भी पढ़ें: