MP Assembly By Election 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार की रात उज्जैन पहुंचे. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री उपचुनाव पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने दावा किया कि बुधनी और विजयपुर उपचुनाव बीजेपी के पक्ष में है. कांग्रेस की विजयपुर में मजबूत दावेदारी और बुधनी में कड़ी टक्कर पर भी उन्होंने टिप्पणी की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने हार मान ली है. उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभा में उपचुनाव विकास के मुद्दे पर लड़े जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर पूरे देश में चुनाव हो रहा है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि चुनावी राज्यों में भी बीजेपी की सरकार बनने वाली है. उन्होंने महाराष्ट्र और झारखंड में बीजेपी की मजबूती का दावा किया.
महाराष्ट्र और झारखंड में भी बनेगी बीजेपी की सरकार-मुख्यमंत्री
उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. डबल इंजन की सरकार विकास के मुद्दे पर कदम आगे बढ़ा रही है. आम लोगों में लगातार बीजेपी की लोकप्रियता बढ़ रही है. मुख्यमंत्री के उज्जैन आने की खबर पर कार्यकर्ताओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और आम लोग मुख्यमंत्री से मिलने बंगले पर पहुंच गये. उन्होंने कार्यकर्ताओं और आम लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कार से उतरने के बाद एक-एक व्यक्ति से मुलाकात की. मुलाकात के बाद विश्राम करने बंगले में चले गए. बता दें कि 13 नवंबर को बुधनी और विजयपुर में मतदान कराये जायेंगे. मतदान के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. विजयपुर में बीजेपी ने रामनिवास रावत को मैदान में उतारा है. बीजेपी प्रत्याशी का मुकाबला कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा से है. बुधनी में बीजेपी से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव और कांग्रेस से पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल आमने सामने हैं. दोनों सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला बराबरी का माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें-