रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में बना हंसी-मजाक का माहौल, CM मोहन यादव की बातों पर लगे जमकर ठहाके
MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में जमकर माहौल बनाया. उन्होंने छिंदवाड़ा में औद्योगिक इकाई शुरू करने वाले एक उद्योगपति से बातचीत के दौरान हास्यपूर्ण टिप्पणी की.
CM Mohan Yadav in Regional Industry Conclave: मध्य प्रदेश की तीसरी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कई बार ठहाकों से गूंजने वाला माहौल बना दिया ताकि इस इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में शामिल होने वाले उद्योगपतियों को नीरसता और उदासीनता नजर न आए. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शोले फिल्म में अमिताभ बच्चन के मौसी वाले एक सीन को भी याद किया. इस पर जमकर तालियां बजी.
दरअसल, मध्य प्रदेश के कई इलाकों में आज औद्योगिक इकाइयों की शुरुआत हो रही है. इसके चलते मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ग्वालियर से वर्चुअल जुड़कर सभी उद्योगपतियों और जनप्रतिनिधियों को बधाई दे रहे थे. इस दौरान छिंदवाड़ा में औद्योगिक इकाई शुरू करने वाले उद्योगपति हुजैफा हुसैन से उनकी वर्चुअल बातचीत हुई.
मुख्यमंत्री की बातों पर लगे जमकर ठहाके
हुजैफा हुसैन ने बताया कि गुड़गांव, नागपुर और छिंदवाड़ा में वो अपनी औद्योगिक इकाई चला रहे हैं. अब वो अपने उद्योग का विस्तारीकरण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान उनके सहयोग के लिए हमेशा छिंदवाड़ा के अधिकारी मौजूद रहते हैं. अधिकारियों की तारीफ करने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि 'ऐसा बोलते रहो तो काम चलता रहेगा'. इस टिप्पणी पर जमकर ठहाके लगे.
फिल्म शोले के अमिताभ बच्चन का किया जिक्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि बात कैसी भी हो पर उसे बोलने का तरीका आना चाहिए. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि फिल्म शोले में अमिताभ बच्चन किस तरीके से मौसी से बात करते हैं. उनकी इस टिप्पणी पर काफी देर तक तालियां बजाने के साथ-साथ हंसी मजाक का माहौल भी निर्मित रहा.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी ताली बजाते हुए दिखाई दिए.
CM मोहन यादव ने इन शहरों को दी सौगात
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस दौरान प्रदेश के कई शहरों को बड़ी सौगात भी दी है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि शाजापुर में 2018 एकड़ जमीन उद्योगों के लिए खोज ली गई है. इस पर कार्य योजना बनाई जाएगी. उन्होंने नीमच में खुलने वाली 38 करोड़ की यूनिट और धार जिले में अलग-अलग छह इंडस्ट्रीज के खोले जाने पर संतोष जताया. धार में 281 करोड़ की यूनिट खुल रही है.
MP के हर जिले में बनेगा निवेश प्रोत्साहन केंद्र
मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर-चंबल संभाग में हो रही रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर बीजेपी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में निवेश प्रोत्साहन केंद्र बनेगा, जिससे निवेशकों को महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेगी और मध्य प्रदेश का औद्योगिक विकास भी होगा. उन्होंने आज के दिन को ग्वालियर-चंबल संभाग के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन बताया.
ये भी पढ़ें: MP: पांढुर्णा जिले में दूषित पानी पीने से दो लोगों की मौत, 30 से अधिक लोगों का इलाज जारी