CM Mohan Yadav Visit: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार (12 सितंबर) को प्रदेश के चार जिलों में पहुंचेंगे. इस दौरान बहोरीबंद में 2000 करोड़ से ज्यादा का की सौगात देने वाले हैं. मुख्यमंत्री ने सबसे पहले बाढ़ से जुड़े हालातों का आज जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जिले बाढ़ ग्रस्त हो गए हैं. इसके बाद भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना होंगे. उज्जैन में स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वह इंदौर एयरपोर्ट के माध्यम से डमुना जबलपुर के लिए रवाना होंगे. 


निर्माण कार्यों का भी करेंगे भूमि पूजन 
इसके बाद सीएम जबलपुर से वे सीधे बहोरीबंद कटनी रवाना होंगे. आज बहोरीबंद में 1066 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों और निर्माण कार्यों की सौगात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव देने वाले हैं.  इसके अलावा बहोरीबंद सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा. इस सिंचाई की लागत परियोजना 1011 करोड़ रुपये है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 55 करोड़ रुपये की लागत से विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमि पूजन भी करेंगे. इसके बाद में कटनी में स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद फिर भोपाल के लिए रवाना होंगे. भोपाल में मुख्यमंत्री सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे. 


मध्य प्रदेश में हो रही ओलावृष्टि को लेकर मुख्यमंत्री चिंतित
मध्य प्रदेश में हो रही ओलावृष्टि को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए. उन्होंने यह भी कहा है कि अतिवृष्टि पर पूरी नजर रखी जा रही है. इसके अलावा बाढ़ ग्रसित क्षेत्र में शीघ्र राहत कार्य भी पहुंचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम मध्य प्रदेश के किसी भी इलाके में रहेंगे, मगर बाढ़ पर उनकी पूरी नजर रहेगी.


ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में अब तक सामान्य से 14 फीसदी अधिक बारिश, आज किन-किन जिलों में होगी बरसात?