Mohan yadav Visit Ujjain: प्रधानमंत्री डाॅ. मोहन यादव रविवार ( 13 अक्टूूबर)को उज्जैन पहुंचे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री सबसे पहले निनोरा उज्जैन हेलीपैड ग्राम पहुंचे. इसके बाद वे प्रतिभा सिंटेक्स इंडस्ट्रीज इंदौर रोड के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद प्रधानमंत्री डी. यादव कार्तिक मेला मैदान पहुंचेंगे और 658 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के साथ दशहरा मिलन उत्सव और भूमि पूजन में शामिल हुए.


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में मंच को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी टीवी खोलते हैं विश्व में कहीं ना कहीं धमाके की खबर सामने आ जाती है. ऐसी स्थिति में घर-घर में शस्त्र पूजा होना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकेत को दृष्टिगत रखते हुए अग्नि वीरों की भर्ती जारी रखी है.


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भारतवासी हमेशा शांति प्रिय रहे हैं,  कभी उन्होंने आगे बढ़कर किसी को कोई दिक्कत नहीं दी है लेकिन जब भी सामने वाले ने प्रहार किया है तब उस मुंह तोड़ जवाब मिला है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह भी कहा कि वर्तमान परिदृश्य में घर-घर में शस्त्र पूजा होना चाहिए. जिस प्रकार से विश्व में आतंकवाद फैल रहा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए लोगों को वर्ष भर में एक बार शस्त्र पूजा जरूर करना चाहिए.


सभी जिलों में करवाई है शस्त्र पूजा
उन्होंने यह भी कहा कि हमारे देवी देवताओं ने भी शास्त्र के साथ-साथ शस्त्र का भी संदेश दिया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन में 658 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रोड, ब्रिज और अन्य विकास कार्यों का भूमि पूजन करने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने मंच से जब शस्त्र पूजा का महत्व बताते हुए कहा कि दशहरा पर्व पर सरकार सभी जिलों में शस्त्र पूजा करवाई है. 


मुख्यमंत्री ने कहा- मध्य प्रदेश में बनेगा सड़कों का जाल
उज्जैन में सिंहस्थ 2028 को दृष्टिगत रखते हुए कई सड़कों का भूमि पूजन किया गया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में सड़कों का जाल और भी बिछने वाला है. मध्य प्रदेश का इंफ्रास्ट्रक्चर और भी मजबूत होगा. इस मौके पर मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि डॉक्टर मोहन यादव के कार्यकाल में लोक निर्माण विभाग "लोक कल्याण विभाग" के नाम से जाना जा रहा है.


इन विकास कार्यों की उज्जैन को मिली सौगात
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कार्तिक मेला ग्राउंड उज्जैन में रविवार (13 अक्टूबर) को आयोजित कार्यक्रम में लोक निर्माण से लोक कल्याण के उद्देश्य  से उज्जैन में 658 करोड़ से अधिक के विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया. इनमें प्रमुख रूप से 225.96 करोड़ की लागत से हरीफाटक-लालपुल -मुल्लापूरा, फोरलेन मार्ग शंकराचार्य चौराहा से चंदूखेड़ी, 2 नग 2 लेन आरओबी और शिप्रा पर 2 लेन ब्रिज सहित फोरलेन मार्ग, 67.69 करोड़ की लागत से उज्जैन बड़नगर बाईपास टू लेन मार्ग निर्माण कार्य (एनएच 148 का छूटा हुआ भाग), 22.61 करोड़ की लागत से बडावदा कलसी नागदा से दोत्रु मार्ग का निर्माण, 31.88 करोड़ की लागत से नागदा गिद्धगढ़ विदखेड़ा मोकड़ी मार्ग, 35.65 करोड़ की लागत से तपोंभूमि से हामूखेड़ी मार्ग शामिल है.


ये भी पढ़ें: MP में बीजेपी के दूसरे चरण के सदस्यता अभियान में दो दिन शेष, अब तक बने सवा करोड़ सदस्य