MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार (13 अक्टूबर) को उज्जैन में 658 करोड़ से अधिक के लागत से बनने वाले ब्रिज, सड़क और हेलीपैड का भूमि पूजन कर बड़ी सौगात देंगे. यह सौगात सिंहस्थ महापर्व को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने बड़े पैमाने पर तैयारी की है.


उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 10.00 बजे निनौरा हेलीपैड पहुंचे. यहां पर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर कार्तिक मेला ग्राउंड जाएंगे, जहां पर दशहरा मिलन समारोह रखा गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन को 658 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रात्रि में उज्जैन में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. उज्जैन में दशहरे के दूसरे दिन भी रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. 






उज्जैन को मिलने जा रही है यह सौगात
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि उज्जैन के सदाबल में 13.41 करोड़ रुपये की लागत से हेलीपैड तैयार होगा. इसके अलावा 225 करोड़ रुपये की लागत से हरिफाटक लालपुर मुल्लापुरा फोरलेन मार्ग शंकराचार्य चौराहे से चांदखेड़ी तक बनाया जाएगा, जिसमें शिप्रा नदी पर दो ब्रिज भी बनाए जाएंगे. इसी तरह 67 करोड़ से अधिक की लागत से उज्जैन बड़नगर बाईपास टू लेन का निर्माण कार्य किया जाएगा.


हामूखेड़ी से 35 करोड़ रुपये की लागत से मार्ग का निर्माण होगा. इसी प्रकार 30 करोड़ रुपये की लागत से लालपुर से चिंतामन गणेश मंदिर और 38 करोड़ की लागत से बड़ा पुल से रणजीत हनुमान मुझे खेड़ी मार्ग और 64 करोड़ रुपये की लागत से वाकणकर मार्ग से दाऊद खेड़ी का निर्माण होगा. 


ग्रामीण क्षेत्रों को भी मिलेगी सौगात
उज्जैन शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों को भी सौगात मिलने वाली है. इसी के तहत 32 करोड़ रुपये की लागत से रालामंडल, कांकरिया चिराखान, लेकोडा, लोरिया, बड़ौदा, हमीर खेड़ी, उमरिया मार्ग का भूमि पूजन किया जाएगा.


इसी तरह 78 करोड़ की लागत से करोड़ों, नईखेड़ी, पंचकोशी मार्ग और ढाई करोड़ रुपये की लागत से खाचरोद-बड़नगर बाईपास, सैलरी से बड़ौदा,मुरादाबाद से बड़ा वन्य, रतलाम-खाचरोद बाईपास का शेष भाग बनाया जाएगा. इसी तरह जहांगीरपुर से चामुंडा माता मार्ग के कार्यों के लिए 2 करोड़ 66 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं.


ये भी पढ़ें: गुड्डू कलीम मर्डर केस में पत्नी सहित 4 लोग गिरफ्तार, करोड़ों की जायदाद के लिए बेटे ने मारी गोली