Mohan Yadav News: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज जनजातीय वर्ग के होनहार युवाओं से रूबरू होंगे साथ ही उनका हौसला बढ़ाते हुए उनका सम्मान भी करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव खंडवा जिले के खालवा में करेंगे. जनजातीय विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे.


समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. यादव राज्य सरकार की विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना से विदेश में पढ़ाई पूरी कर लौटे विद्यार्थियों और उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने वाले चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे. 


विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना से अब तक कुल 70 विद्यार्थी विदेश अध्ययन के लिये चयनित किये जा चुके हैं. सम्मानित होने वालों में भोपाल जिले के सौरभ सिंह और इंदौर के लोकेश पड्गिल शामिल हैं. दोनों विद्यार्थी विदेश में पढ़ाई पूरी कर वापस आ चुके हैं. इंदौर जिले के दो विद्यार्थी भरत चौपड़ा और लारेन्स डेविड को भी मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे. इन दोनों छात्रों का इसी वर्ष विदेश अध्ययन के लिए चयन हुआ है.


गांव से पहली बार जाएगा कोई विदेश
विदेश अध्ययन के लिये लंदन जाने वाले होनहार विद्यार्थी आशाराम पालवी को भी सम्मानित किया जाएगा. आशाराम का इसी वर्ष विदेश अध्ययन के लिये चयन हुआ है. बेहद विषम परिस्थितियों से निकलकर अपनी पढ़ाई जारी रखने वाले आशाराम को राज्य सरकार ने छात्रवृत्ति के रूप में 35 लाख रुपये मंजूर किए हैं. आशाराम अब लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ लाईस्टर में जियोग्राफिकल इंर्फोमेशन साइंस में एमएससी पाठ्यक्रम की पढ़ाई पूरी करेंगे. आशाराम अपने गांव का ऐसा पहला विद्यार्थी है, जो विदेश जाकर पढ़ाई करेगा.


केबीसी में जीते 50 लाख 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बैतूल जिले के असाड़ी गांव के जनजातीय युवक बंटी वाडि़वा को भी विशेष रूप से सम्मानित करेंगे. 27 वर्षीय बंटी वाडि़वा ने केबीसी.16 में अपनी कुशाग्र बुद्धि से कई सवालों के सही जवाब दिए और 50 लाख रुपये जीते हैं.


ये भी पढ़ें: MP Train Cancelled: रेलवे ने भोपाल मंडल से होकर जाने वाली 44 ट्रेनों को किया रद्द, बुकिंग करने से पहले देख लें लिस्ट