MP New CM: मध्य प्रदेश में लंबे समय के इंतजार के बाद कल यानी सोमवार (11 दिसंबर) को प्रदेश के नए सीएम का ऐलान हुआ था. बीजेपी के विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर मुहर लगाया गया था और अब मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव 13 दिसंबर को भोपाल में शपथ लेने वाले हैं. उनके शपथ विधि समारोह खुले मैदान में होगा. इसमें किसी प्रकार के पास या अन्य प्रकार की औपचारिकता निभाने की कोई आवश्यकता नहीं रहेगी. लोग सीधे जाकर मुख्यमंत्री का शपथ विधि समारोह देख सकते हैं.


मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर शपथ लेंगे. 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा उनके शपथ विधि समारोह में पहुंचेंगे. नए मुख्यमंत्री मोहन यादव और बीजेपी की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि लाल परेड ग्राउंड में बिना किसी एंट्री पास के लोग आ सकेंगे.  सुबह 11:00 बजे शपथ विधि समारोह रखा गया है. इसे लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गई है.


उज्जैन से भोपाल रवाना होगा यादव परिवार


मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोहन यादव मध्य प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे. इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (VD Sharma), पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सहित बीजेपी के विधायक और अन्य संगठन से जुड़े बड़े पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इस मौके पर उज्जैन शहर के लोगों को भी आमंत्रित किया गया है. 


एमपी के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव का परिवार उज्जैन के अब्दाल पुरा इलाके में निवास करता है. शपथ विधि समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव के परिवार के सदस्य भी भोपाल रवाना होंगे. इसके अलावा उनकी विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता भी भोपाल पहुंचेंगे. उज्जैन उत्तर से बीजेपी विधायक अनिल जैन के मुताबिक बड़ी संख्या में कार्यकर्ता लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. 


ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh News: एमपी में बढ़ी सौर उर्जा की डिमांड, मालवा-निमाड़ क्षेत्र में 10 हजार से ज्यादा स्थानों पर लगे सोलर पैनल