Ujjain News: सीएम शिवराज ने होटल मालिकों से की अपील, अंग्रेजी के जगह हिंदी में लिखे साइनबोर्ड
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में होटल मालिकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने होटल में लिखे साइनबोर्ड में अंग्रेजी के जगह पर हिंदी का प्रयोग करें.
Shivraj Singh Chouhan in Ujjain: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में होटल मालिकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने होटल में लिखे साइनबोर्ड में अंग्रेजी के जगह पर हिंदी का प्रयोग करें. सीएम ने यह कहते हुए बताया कि इससे स्थानीय भाषा को मजबूत करने में मदद मिलेगी. दरअसल, शिवराज सिंह चौहान शनिवार को गुड़ी-पड़वा के मौके पर उज्जैन में आयोजित गौरव दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने होटल मालिकों से यह अपील की है.
अंग्रेजी के जगह हिंदी साइनबोर्ड का करें इस्तेमाल
उज्जैन पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमें नया संक्ल्प लेना होगा. मैं यह अपील करता हूं कि उज्जैन में जिन होटलों के नाम इंग्लिश में लिखे गए हैं वह हिंदी में लिखए जाने चाहिए. उन्होंने यह कहा कि हमारा एकेडमिक विकास तब ही होगा जब हमारी भाषा का विकास होगा.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उज्जैन को उज्जैयनी और अवंतिका के नाम से भी जाना जाता है. इसका अस्तित्व शुरू से ही है. सीएम ने कहा कि उज्जैन में भिक्षा वृति को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा. इसके लिए आनंदक केंद्र खोलने की बात भी मुख्यमंत्री ने कही है. वहीं उन्होंने गरीब प्रतिभाशाली बच्चों के लिए एलान करते हुए कहा कि अगह गरीब प्रतिभाशाली बच्चों का एडमिशन मेडिकल कॉलेज में हुआ तो उनके फीस का इंतजाम बीजेपी की सरकार करवाएगी. वहीं आनंदक केंद्र में लोग अपने बेकार पड़े सामानों को दान कर सकते हैं, जिससे गरीबों की जरूरत पूरी जो जाएगी. आपको बता दें कि गुड़ी-पड़वा के मौके पर शिवराज सिंह चौहान उज्जैन में थे.
यह भी पढ़ें:
MP Politics: 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे कमलनाथ, BJP ने कसा तंज