MP Assembly Election 2023: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मॉडल को चुनावी साल में मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भी अपना रही है. योगी सरकार की तर्ज पर पहले मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने बुलडोजर चलवाया. इसके बाद अब अयोध्या की तर्ज पर उज्जैन में दीपक जलाकर रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रही है. चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का मॉडल आगे बढ़ा रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धार्मिक नगरी उज्जैन में 21 लाख दीपक जलाकर विश्व कीर्तिमान स्थापित करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि अयोध्या में 15 लाख 75 हजार दीए जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था. अयोध्या के रिकॉर्ड को तोड़ने की उज्जैन में तैयारी कर ली गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2023) के पर्व पर उज्जैन में शिव दीपावली मनाने का एलान किया है.
महाशिवरात्रि पर 21 लाख दीपों से रोशन होगा उज्जैन
उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का कहना है कि आयोजन किसी रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए नहीं किया जा रहा है बल्कि शिव भक्तों के उत्साह का प्रतीक जरूर बनता जा रहा है. आयोजन में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी कर रहे हैं. 22 हजार स्वयंसेवक दीप प्रज्वलन के लिए खुद आगे आए हैं. उन्होंने बताया कि 21 लाख दीप जलाने के लिए 18 हजार स्वयंसेवकों की आवश्यकता थी. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद गुंडे और बदमाशों की कमर तोड़ने का अभियान चलाया. इसी तरीके का अभियान मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने भी चलाया.
क्या CM शिवराज कर रहे हैं योगी मॉडल को फॉलो?
दोनों में फर्क है कि योगी आदित्यनाथ ने बड़े माफियाओं पर शिकंजा कसा था. मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने छोटे स्तर पर अभियान चलाया. उत्तर प्रदेश की तुलना में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने गुंडे और बदमाशों से लगभग 6 गुना अधिक संपत्ति छुड़वाई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में कागज पर चल रहे अवैध मदरसों पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे. योगी आदित्यनाथ बुलडोजर बाबा के रूप में सामने आए. मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने भी बुलडोजर चलवा दिया. खरगोन में दंगाइयों का मकान 24 घंटे के भीतर धराशाई कर दिया गया. 45 मकानों को गिराने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुलडोजर मामा की संज्ञा मिली. कार्रवाई से सवाल उठने लगा कि क्या योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फॉलो कर रहे हैं? यही सवाल विधानसभा चुनाव के पहले एक बार फिर गूंजने लगा है.
Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम से मिली पर्ची में ऐसा क्या लिखा था कि देखकर मुस्कुरा उठे कमलनाथ?