Shivraj Singh Chouhan Attacks on Congress: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी के शाहंगज में थे. यहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 36 करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण कार्य का भूमि पूजन और लोकार्पण किया. शाहगंज में आयोजित कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा और कांग्रेस की सरकार में अंतर समझाते हुए कहा कि पहले तो हमारे बब्बाजी भी कांग्रेस में थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने 50-60 साल राज किया. पहले तो हमारे बब्बाजी भी कांग्रेस मे थे. पुराने जमाने में तो सभी कांग्रेस में ही थे .लेकिन इतने साल राज करने के बाद भी बिजली नहीं थी. हम अधेंरे में पढ़े. कांग्रेस ने कभी भलाई और विकास के काम नहीं किए. वहीं कमलनाथ से कह-कह कर मर गए थे कि कोई विकास करवा दो, जनता की भलाई करवा दो, लेकिन वे कहते थे कि पैसे ही नहीं हैं.
दूसरी लहर की याद आने पर खड़े हो जाते हैं हमारे रोंगटे: सीएम
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी तो कांग्रेसी थे लेकिन भाजपा का विकास देखा और मामा पर विश्वास करके हमारे संगठन में आ गए. इस दौरान सीएम ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर चल रही है. दूसरी लहर में हमने बहुत नुकसान उठाया है. वह दिन याद आते हैं तो हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. अप्रैल-मई के महीने में अस्पताल भर गए थे. पहले लोगों ने ज्यादा चिंता नहीं की लेकिन बाद में जब फेफड़ों में इंफेक्शन से यह और गंभीर हो गया.
सीएम सिवराज ने फिर दिया पीएम मोदी को धन्यवाद
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा "मैंने लगातार 8 दिन आंख से आंख नहीं लगाई. ईश्वर साक्षी है कि दिन और रात एक ही चिंता थी. ऑक्सीजन के इंतजाम कर दे, इंजेक्शन और दवाईयां पहुंच जाए. बहुत भयानक दिन थे. उन्होंने यह भी कहा कि भले कुछ भी हो जाए कोरोना से बचने का उपाय वैक्सीन ही है. मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि भारत मे स्वदेशी वैक्सीन तैयार की." वहीं स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि हमने दिन-रात वैक्सीन लगाई. सेंटर पर नहीं लगी तो खेतों में पहुंचकर वैक्सीन लगाई गई. आज मध्य प्रदेश देश का ऐसा राज्य है, जहां 98 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है.
ये भी पढ़ें-