MP Urban Body Election 2022: बीजेपी उम्मीदवारों के लिए जबलपुर की सड़कों पर घूमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ को लेकर कही यह बात
Jabalpur: जबलपुर में बीजेपी के महापौर प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र जामदार के प्रचार में सीएम ने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि जो अपनी सरकार नहीं बचा पाए वो महाराष्ट्र गए थे सरकार बचाने.
Jabalpur News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने जबलपुर में बीजेपी के महापौर पद के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र जामदार और पार्षदों के समर्थन में गुरुवार को देर रात तक प्रचार किया. जबलपुर में शिवराज ने 23 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने शहर की पूर्व, उत्तर एवं पश्चिम विधानसभाओं में प्रचार किया. चार घंटे चले रोड शो का समापन रात 11 बजे ग्वारीघाट में नर्मदा पूजन के साथ हुआ.
पूर्व सीएम कमलनाथ पर कसा तंज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से बीजेपी उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 16 नगर निगम में बीजेपी जीत दर्ज करेगी. पूर्व सीएम कमलनाथ पर तंज कसते हुए चौहान ने कहा, "जब आपको निकाय चुनाव में इंट्रेस्ट नहीं तो प्रचार करने जबलपुर क्यों आए थे." यहां बता दें कि गुरुवार को जबलपुर में ही पत्रकारों के सवाल पर कमलनाथ ने कहा था कि उन्हें छिंदवाड़ा के मेयर के चुनाव में इंट्रेस्ट नहीं रहता है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस का हाल हम तो डूबेंगे सनम तुमको भी ले डूबेंगे जैसा है. कांग्रेस उद्धव ठाकरे को भी ले डूबी. कमलनाथ की तरफ इशारा करते हुए शिवराज ने कहा कि जो अपनी सरकार नहीं बचा पाए वो महाराष्ट्र गए थे सरकार बचाने.
शिवराज ने किया 23 किमी लंबा मैराथन रोड़ शो
मुख्यमंत्री चौहान का रोड शो पूर्व विधानसभा के चुंगी चौकी से प्रारम्भ हुआ जो कांचघर चौक, शीतलामाई, सरकारी कुआं, भानतलैया, घमापुर चौक, कंजड़ मोहल्ला, बेलबाग तिराहा से उत्तर विधानसभा में फूटाताल, खटीक मोहल्ला, सराफा चौक, कमानिया गेट, बड़ा फुहारा, बड़े महावीर मंदिर, शंकर घी भंडार, गढ़ाफाटक, रानीताल चौक, दयानगर तिराहा, लेबर चौक, कछपुरा ब्रिज से पश्चिम विधानसभा में गौतम जी मढ़िया, संजीवनी नगर गेट, रॉयल स्कूल तिराहा, शाहीनाका, पंडा की मढ़िया, गढ़ा बाजार, आंनद कुंज, बी.टी. तिराहा, शारदा चौक, सुप्तेश्वर मंदिर, गुप्ता होटल, गुप्तेश्वर चौक, कृपाल चौक, हाऊसिंग बोर्ड चौराहा, हाथीताल रेलवे क्रोसिंग, छोटी लाइन फाटक होते हुए गोरखपुर बाजार में समाप्त हुआ.
महापौर प्रत्याशी जितेंद्र जामदार के लिए किया रोड शो
मुख्यमंत्री के रोड शो में महापौर प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र जामदार के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद राकेश सिंह, मप्र के कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव, प्रदेश उपाध्यक्ष सांसद सुमित्रा वाल्मीकि, प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, विधायक अशोक रोहाणी, नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष रानू तिवारी, पूर्व विधायक शरद जैन, अंचल सोनकर, हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, पूर्व महापौर प्रभात साहू, सदानंद गोडबोले, स्वाति गोडबोले,अभिलाष पांडे, दीपांकर बनर्जी, अरविंद पाठक, राममूर्ति मिश्रा के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें:
Bhopal Crime: बिजली का झटका देकर पति की हत्या का मामला, महिला को मिली उम्र कैद की सजा