CM Shivraj Did A Road Show In Nasrullaganj: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में नगरी निकाय के दूसरे चरण के मतदान 6 जुलाई को होने जा रहे हैं. इससे पहले राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार शाम को पार्टी के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए बुधनी विधानसभा के नसरुल्लागंज पहुंचे. जहां उन्होंने रोड शो किया.
गरीब की थाली को खाली नहीं रहने दूंगा
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि अपनों से अपनी बात करने मैं नसरूल्लागंज आया हूं. ग्रामीण क्षेत्रों के चुनाव में मेरी कोशिश रही है कि तालमेल करके चुनाव हो जाए. मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि 27 पंचायतें निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं. मेरी कोशिश रहती है कि समरसता बनी रहे और सब मिलकर फैसले करें तो काम करने का आनंद ज्यादा आता है. उन्होंने कहा कि मैं गरीब की थाली को खाली नहीं रहने दूंगा. गरीबों का कल्याण एवं इनकी सेवा ही भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकता है.
एक साल में नसरुल्लागंज को बनाऊंगा स्मार्ट सिटी
सीएम चौहान ने कहा कि हमारा जो रोड कभी स्टेट हाईवे नहीं हुआ था, उसको सीधे नेशनल हाईवे बना दिया गया है. अब नसरुल्लागंज, सलकनपुर, बुधनी, बाड़ी को सीधे दूसरे राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ा जाएगा. शिवराज ने कहा कि नसरुल्लागंज को 1 साल में मुझे शानदार और सुंदर स्मार्ट मिनी सिटी बना कर देना है. यह पथ नसरूल्लागंज का गौरव पथ बनेगा.
प्रत्येक परिवार को बनाऊंगा जमीन और घर का मालिक
सीएम शिवराज ने कहा कि कहा कि नसरुल्लागंज में ऑडिटोरियम, स्टेडियम, बुनियादी व्यवस्थाओं का पूरा प्लान तैयार है. गांव और शहर में भी गरीबों को रहने की जमीन देकर उन्हें भूखण्ड का मालिक बनाऊंगा और उस पर मकान बनाने के लिए धन भी दिया जाएगा, ताकि गरीब भी सम्मान के साथ उसमें रह सके. सीएम ने कहा कि जब मैं छोटा था तो देखता था कि मजदूर बहन अगर बेटा बेटी को जन्म देती थी तो 1 हफ्ता भी आराम नहीं कर पाती थी. जब मैं मुख्यमंत्री बना तो तय किया कि 4000 जन्म के पहले.12000 जन्म के बाद इनको मिलेंगे.
यह भी पढ़ें:
Indore Crime: इंदौर में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली खाद बेचनेवाले गिरोह का खुलासा, एक गिरफ्तार