Bhopal News: मध्य प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. बीती रात से मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर भी जारी है, लेकिन इसके बीच भी आजादी के जश्न में डूबे लोग स्वतंत्रता दिवस को बड़े धूमधाम से मना रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शौर्य स्मारक पहुंचे. इस दौरान अमर जवान ज्योति पर पुष्प चक्र और मां भारती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने देश के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले सपूतों को नमन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री मोतीलाल स्टेडियम पहुंचे, जहां पर राज्य स्तरीय आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए.



पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण
भोपाल में बारिश के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झंडा वंदन किया. वहीं भोपाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण किया. इसी तरह अन्य जिलों में जहां-जहां प्रभारी मंत्री और कलेक्टर मौजूद थे उन्होंने भी झंडा वंदन किया. गुना में स्वतंत्र दिवस का मुख्य समारोह लाल परेड मैदान में शुरू हुआ है. भारी बारिश के बीच जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यहां पर झंडा वंदन किया. रायसेन में मध्य प्रदेश के सहकारिता और जिला प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया ने होमगार्ड ग्राउंड में झंडा वंदन किया.


AIIMS Bhopal Bharti 2022: एम्स भोपाल में निकले फैकल्टी और नॉन-फैकल्टी पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आज, जल्द करें अप्लाई

तेज बारिश में भी कम नही दिख रहा है स्वतंत्रता दिवस का उत्साह
वहीं मध्य प्रदेश के सभी मंत्री अपने प्रभार के जिले में झंडावंदन करेंगे. नरोत्तम मिश्रा इंदौर, गोपाल भार्गव जबलपुर, तुलसी सिलावट ग्वालियर, विजय शाह नरसिंहपुर, जगदीश देवड़ा उज्जैन, बिसाहूलाल मंडला, यशोधरा राजे सिंधिया देवास सहित 30 जिलों में मंत्री झंडा फहराएंगे. शेष बचे जिलों में कलेक्टर झंडावंदन करेंगे.


Independence Day 2022: सागर की महिला पुलिसकर्मियों ने निकाली बाइक रैली, डीजे पर जमकर किया डांस