Madhya Pradesh Elections 2023: विकास यात्रा के 8वें दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) अपनी विधानसभा बुदनी (Budhni Assembly Constituency) के चकल्दी और गोपालपुर गांव पहुंचे. दोनों ही गांवों को सीएम ने करोड़ों रुपये की सौगात दी. गोपालपुर में सीएम शिवराज का रोड शो भी आयोजित किया. इस दौरान शिवराज ने कमलनाथ की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया. सीएम शिवराज ने कहा कि 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने मेरी विधानसभा बुदनी में एक पत्थर तक नहीं लगाया था. इधर आष्टा, नागदा के बाद चकल्दी में भी करणी सेना पुलिस के लिए परेशानी का सबब बनी. सीएम को काले झंडे दिखाने से पहले ही पुलिस ने करणी सेना के सदस्यों को गिरफ्तार कर गाड़ी में बिठा लिया था.कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गोपालपुर को तहसील बनाने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री की घोषणाएं
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जनता का सुख-दुख, मेरा सुख-दुख है. प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए मैं दिन-रात काम कर रहा हूं.उन्होंने कहा कि विकास पर्व के तहत पूरे प्रदेश में विकास का महायज्ञ चलाया जा रहा है.इसके तहत अनेक निर्माण और विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पेयजल, सिंचाई के लिए पानी तथा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. चकल्दी में 81 करोड़ 44 लाख 4 हजार रुपये के अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने चकल्दी में महाविद्यालय खोलने की घोषणा की.
अब लाभ का धंधा बन गई है खेती
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले सिंचाई की व्यवस्था नहीं होने के कारण उत्पादन कम होता था.खेती करने में किसानों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब अनेक सिंचाई परियोजनाओं के माध्यम से हर किसान के खेत तक पानी पहुचाने का काम किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि आज चकल्दी में पाटतलाई उद्वहन सिंचाई योजना का लोकार्पण किया गया है.इस सिंचाई योजना से पाटतलाई, अमीरगंज और पलासपानी जैसे पहाड़ी क्षेत्र के गांव के खेतों तक सिंचाई के लिए किसानों को पानी उपलब्ध होगा.पाटतलाई उद्वहन सिंचाई योजना से तीनो गांवों के 661 किसानों की 889.07 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होंगी.मुख्यमंत्री ने यह भी कहा पहले पीने के पानी के लिए भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब नर्मदा का जल घरों तक पहुंचाया जा रहा है.
हर खेत तक सिंचाई का पानी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खेतों तक सिंचाई का पानी पहुंचने से किसान अब पूरे साल फसल ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि कृषि का उत्पादन बढ़ा है और किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है.उन्होंने कहा कि किसानों से गेहूं, धान के साथ ही मूंग की फसल सरकार द्वारा खरीदी जा रही है. किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कुल 12 हजार रुपये की राशि किसानों को दी जा रही है. उन्होंने कहा कि पहले किसानों को 18 प्रतिशत ब्याज से ऋण प्रदान किया जाता था, लेकिन अब किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण प्रदान दिया जा रहा है.
बहनों के कल्याण के लिए सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले पैसों के अभाव में बहनों को बच्चों तथा घर की जरूरतों को पूरा करने में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. लेकिन मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से अब महिलाएं अपनी सभी जरूरतों को पूरा कर पा रही है.सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि पहले जब मैं विधायक था तो आपने साथियों के साथ मिलकर बेटियों की शादी करवाता था.आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत प्रदेश की अनेक बेटियों की शादी धूमधाम से सम्पन्न कराई जा रही है.उन्होंने कहा कि अब बहन,बेटी और पत्नी के नाम मकान, दुकान या खेत खरीदने पर पंजीयन शुल्क एक प्रतिशत और स्वयं के नाम पर खरीदने पर तीन प्रतिशत लगेगा.उन्होंने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना के साथ ही पुलिस भर्ती में भी बेटियों को 30 फीसदी आरक्षण दिया जा रहा है.मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बुजुर्गों को वायुयान से तीर्थ यात्रा कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें