MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) आज उनके गृह गांव जैत पहुंचेंगे. जहां गौरव दिवस मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गौरव दिवस मनाने की शुरुआत उनके गांव जैत से ही 1 साल पहले की थी. इसका सिलसिला लगातार जारी है. वहीं आज नर्मदा जयंती (Narmada Jayanti)  पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर (Sehore) और नर्मदापुरम (Narmadapuram) के दौरे पर भी रहेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सबसे पहले अपने गांव जैत और खितवई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.


कलेक्टर और एसपी ने लिया  तैयारियों का जायजा


कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर  प्रवीण सिंह के साथ-साथ एसपी  मयंक अवस्थी ने जैत गांव और खितवई में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा भी लिया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बेहतर व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए. इससे पहले उन्होंने गांव जैत के गौरव दिवस और बुधनी में नर्मदा जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया था . इस दौरान उन्होंने घाटो की साफ-सफाई और प्रगतिरत निर्माण कार्यों को जल्दी से जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए थे.


नर्मदा आरती में शामिल होंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान


बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11.30 बजे उज्जैन से प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे जैत पहुंचेंगे. यहां वो गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके पश्चात मुख्यमंत्री दोपहर 3:30 बजे जैत से रवाना होकर 3:45 बजे खितवई पहुंचेंगे. यहां वो स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 4:30 बजे खितवई से प्रस्थान करेंगे और 4:45 बजे जैत पहुंचेंगे. यहां से वो शाम 4:50 बजे नर्मदापुरम के लिए प्रस्थान करेंगे. इसके बाद रात 8 बजे मुख्यमंत्री नर्मदापुरम से प्रस्थान कर रात  8:15 बजे बुधनी घाट पहुंचेंगे. यहां वो नर्मदा आरती में शामिल होंगे. गौरतलब है कि आज नर्मदा जयंती है.


Congress Politics: दिग्विजय के गढ़ में पार्षदों की 'बाड़ाबंदी', क्या कांग्रेस ने पार्षदों को भेजा सुरक्षित स्थान पर?