भोपाल: सरकार ने 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ऐलान कर दिया है. इसमें मध्य प्रदेश को मोस्ट फ्रेंडली फिल्म स्टेट ( Most Friendly Film State) का अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है. इन पुरस्कारों की घोषणा नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई. मोस्ट फ्रेंडली फिल्म स्टेट पुरस्कार में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को स्पेशल मेंशन किया गया है. इस पुरस्कार की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रसन्नता जताई है.
पुरस्कार मिलने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीटर पर लिखा, ''आज 68वें नेशनल फिल्म अवार्ड में मध्य प्रदेश को 'Most Film Friendly State' अवॉर्ड का सम्मान प्राप्त हुआ. इस पुरस्कार के लिए #TeamMP, नागरिकों एवं फिल्म उद्योग से जुड़े सभी साथियों को बधाई. प्राकृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों के सौंदर्य से समृद्ध प्रदेश सदैव आपके स्वागत के लिए आतुर है.''
एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''मैं फिल्म इण्डस्ट्री से जुड़े सभी साथियों को असीम सौंदर्य से समृद्ध मध्य प्रदेश में आमंत्रित करता हूं. आपको यहां शानदार लोकेशन, सहयोगी #TeamMP, उत्कृष्ट कलाकार के साथ-साथ आतिथ्य का सुख मिलेगा. अतिथि देवो भव: के भाव से मध्य प्रदेश पूर्ववत आपका स्वागत करेगा.''
ऐसा है मध्य प्रदेश का सौंदर्य
बहुत पहले से ही मध्य प्रदेश शूटिंग के लिए फिल्म निर्माता-निर्देशकों की शूटिंग के लिए पसंदीदा राज्य रहा है. जबलपुर का भेड़ाघाट हो या सतपुड़ा-पचमढ़ी की खूबसूरत वादियां, फिल्मकारों को ये हमेशा से आकर्षित करती रही हैं. मध्य प्रदेश शोमैन राजकपूर के समय से ही फिल्म निर्माण के लिए महफूज और पसंदीदा जगहों में शामिल रहा है. जबलपुर, भोपाल से लेकर इंदौर तक, ग्वालियर से लेकर ओरछा तक, हर जगह की खासियत और खूबसूरती को फिल्मी पर्दे पर जगह मिली है. बीते सालों में कई फेमस और चर्चित फिल्मों, टीवी सीरियल्स,वेब सीरीज और विज्ञापनों की शूटिंग यहां हुई है. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा फीचर फिल्म, टेली सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग के लिए निर्माता-निर्देशक को तमाम तरह की रियायतें भी दी देती है.
यह भी पढ़ें
Sehore News: सीहोर में स्वास्थ्य विभाग चला रहा है 'दस्तक अभियान', इन बच्चों को चढ़ाया गया ब्लड