Sidhi Viral Video: सीधी जिले के वायरल वीडियो पर सीएम शिवराज ने संज्ञान लिया है. मामले की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रशासन को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अपराधी को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाए, कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. सीएम ने अपराधी पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने निर्देश दिए. सीधी पुलिस ने एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आईपीसी धारा 294,504 से अपराध कायम कर कार्रवाई की है.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जो मध्य प्रदेश के सीधी का बताया जा रहा था, जिसमें असामाजिक तत्व, एक युवक पर पेशाब करते नजर आ रहा था. जैसे ही यह अमानवीय वायरल वीडियो सीएम शिवराज के संज्ञान में आया तो उन्होंने अधिकारियों को तत्काल जांच के निर्देश देते हुए अपराधी युवक पर एनएसए के तहत सख्त कार्रवाई निर्देश दिए हैं.
जानकारी के अनुसार आरोपी प्रवेश शुक्ला विक्षिप्त बताया जा रहा है, कुछ दिनों पूर्व वह आत्महत्या का प्रयास कर चुका है. सोशल मीडिया पर आरोपी को स्थानीय विधायक का करीबी बताया जा रहा था, जबकि विधायक ने इस बात को पुरी तरह से खारिज किया है.
सीएम शिवराज ने मामले में संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सीएम ने साफ शब्दों में कहा है कि अपराधी को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाए,कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने कहा कि आरोपी उनका प्रतिनिधि नहीं है.
सीएम शिवराज ने दिखाई सख्ती
इधर इस मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले के वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और निर्देश दिए है कि अपराधी को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाए.
इसे भी पढ़ें: MP News: CM शिवराज का एलान- 'हर भर्ती में संविदाकर्मियों को 50% आरक्षण, परमानेंट की तरह मिलेंगी ये सुविधाएं'