MP News: सीएम शिवराज का राहुल गांधी पर तंज, कहा- 'कांग्रेस देश की समस्या है, पर कांग्रेस की समस्या राहुल'
Rahul Gandhi Disqualified: सीएम शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी आपने उस समय अपने मुंह पर ताला क्यों नहीं लगाया, जब आपने पीएम मोदी, मोदी जाति के बारे में अपमानजनक बातें कही? आपने ओबीसी का अपमान किया.

Rahul Gandhi Disqualified As MP: लोकसभा (Lok Sabha) से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सदस्यता रद्द होने के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. ऐसे में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोला है. सीएम शिवराज ने कहा कि, 'आज कांग्रेस के लोग मुंह पर ताला लगाकर बैठे हैं. राहुल गांधी आपने उस समय अपने मुंह पर ताला क्यों नहीं लगाया, जब आपने पीएम मोदी, मोदी जाति के बारे में अपमानजनक बातें कही? आपने ओबीसी का अपमान किया. आपको ओबीसी के अपमान का हक किसने दिया? क्या पिछड़े वर्ग में पैदा होना पाप है?'
दरअसल, शुक्रवार को राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद देश भर के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. वहीं विपक्ष में एकजुटता और केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ आक्रोश दिखाई दे रहा है. दूसरी तरफ बीजेपी के नेताओं ने इस कार्यवाही को जायज ठहराया है. बीजेपी ने इसे संविधान के अनुरूप बताया है. ऐसे में इस मसले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है. सीएम सिवराज ने कहा कि असल बात तो यह है कि आज कांग्रेस देश के लिए समस्या है और कांग्रेस की समस्या राहुल गांधी हैं.
आज कांग्रेस के लोग मुंह पर ताला लगाकर बैठे हैं। राहुल गांधी जी, आपने उस समय अपने मुंह पर ताला क्यों नहीं लगाया, जब आपने मोदी जी, मोदी जाति के बारे में अपमानजनक बातें कही?
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 25, 2023
आपने ओबीसी का अपमान किया। आपको ओबीसी के अपमान का हक किसने दिया? क्या पिछड़े वर्ग में पैदा होना पाप है? pic.twitter.com/eEvnwHoYDD
देशभर में मचा बवाल
दरअसल, मानहानि केस में राहुल गांधी को दो साल की सजा मिलने पर लोकसभा से उनकी सदस्यता रद्द हो गई है. इसलिए देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. कई राज्यों में कांग्रेस ने उग्र प्रदर्शन किया.पूरे देश में कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बवाल हुआ है.वहीं छत्तीसगढ़ में दोनों पार्टियों के कई कार्यकर्ता इस हंगामे में घायल भी हुए हैं. इसके साथ ही कांग्रेस के भवन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी पथराव किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

