Covid Third Wave in MP: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा भारत में लगातार बढ़ते जा रहा है. ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कई राज्य सरकारों ने अपने राज्य में कई तरह की पाबंदियां लगाई है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के  27 हजार 553 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 284 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 1525 मामले सामने आ चुके हैं. अब ओमिक्रॉन के खतरे के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को बड़ी चेतावनी दी है.


शिवराज सिंह चौहान ने दी प्रदेशवासियों को चेतावनी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है. मध्य प्रदेश में 2022 के पहले दिन 1 जनवरी को 100 से भी ज्यादा मामले सामने आए थे. कोरोना के 100 से ज्यादा केस छह महीनों के बाद सामने आए हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है. हम सभी को इससे मिलकर लड़ना होगा. प्रदेश में सभी जरूरत की चीजों का इंतजाम कर लिया गया है पर हमें पूरी सावधानी बरतनी होगी.


इंदौर में बढ़ रहे हैं सबसे ज्यादा केस
पिछले सात दिनों में कोरोना के मामले मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां पिछले सात दिनों में 434 नए मामले सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा चिंता इंदौर में बढ़ी हुई है. जहां शनिवार के बुलेटिन के अनुसार 62 केस मिले हैं. वहीं पूरे प्रदेश में 124 मामले सामने आए हैं. राजधानी भोपाल में 27 नए मामले और जबलपुर में 8 नए मामले सामने आए हैं. मध्य प्रदेश में 100 से ज्यादा केस 19 जून को मिले थे. प्रदेश में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 497 हो गई है पिछले एक सप्ताह में 100 प्रतिशत से भी अधिक की वृद्धि हुई है.


यह भी पढ़ें:


UP News: भदोही में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच


Omicron News : ओमिक्रॉन के खतरे के बीच दिल्ली, यूपी और हरियाणा के स्कूलों को लेकर आया बड़ा आदेश, पढ़ें डिटेल्स