Shivraj Singh Chouhan Birthday: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कल यानी 5 मार्च को 64 वां जन्मदिन है. मध्य प्रदेश का नगरीय निकाय विभाग सीएम शिवराज सिंह चौहान को तोहफा देने जा रहा है. यह तोहफा शिव वाटिका के रूप में होगा. प्रदेश के 413 नगरीय निकायों में शिव वाटिका बनाई जा रही है, जिनमें रविवार को पौधरोपण किया जाएगा.
अवधपुरी के पास कालीबाड़ी शिव वाटिका में पौधरोपण करेंगे सीएम शिवराज
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल के कालीबाड़ी, अवधपुरी के पास शिव वाटिका में पौधरोपण करेंगे. इस शिववाटिका का शनिवार को प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने जायजा लिया और व्यवस्थाओं के लिए दिशा- निर्देश दिए हैं. दोपहर 12 बजे बजे यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान पौधरोपण कर अपने जन्मदिन समारोह की शुरुआत करेंगे.
कल 23 हजार 360 दिन के हो जाएंगे सीएम शिवराज
पांच मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 हजार 360 दिन के हो जाएंगे, यानी पूरे 64 साल के होंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने 64वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए लाडली बहना योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं. इस योजना के तहत पूरे प्रदेश की करीब एक करोड़ महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके अतिरिक्त प्रदेश के 413 निकायों में शिव वाटिका बनाई जाएंगी.
महिलाएं करेंगी शिव वाटिका में पौधरोपण
नगरीय विकास मंत्री सिंह ने कहा कि शिव वाटिका में महिलाओं द्वारा प्राथमिकता से पौधरोपण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए हर क्षण समर्पित हमारे मुख्यमंत्री के लिए पौधरोपण जन्मदिन का सबसे बड़ा उपहार है. पौधरोपण की तैयारी शनिवार से शुरू हो गई है. स्थानीय प्रजाति के पौधों को प्राथमिकता से लगाया जाएगा. कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्ध नागरिक, जन.प्रतिनिधि, महिला स्वयंसेवी संगठन, प्रबुद्ध महिलाएं, महिला पार्षद आदि शामिल रहेंगे.
ये भी पढ़ें :-MP New District: चुनाव से पहले CM शिवराज का बड़ा एलान, मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा