BJP vs Congress: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि कमलनाथ (Kamalnath) जी रोज झूठ बोलकर जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे है.कांग्रेस (Congress) ने पिछली बार झूठ पत्र बनाया था, 900 वादे पूरे ही नहीं किए.वचनपत्र के भी वादे पूरे नहीं किए.
दिग्विजय सिंह पर क्या आरोप लगाया
उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि दिग्विजय जी की बुद्धि फेल हो गई है,यह उसका फेलियर है. वे देश की सेना का अपमान करते हैं.जांच दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पार्टी के डीएनए की होनी चाहिए,जो भारत जोड़ने के नाम पर तोड़ने वालों के साथ यात्रा करती है. सोनिया जी और राहुल जी को इसका जवाब देना चाहिए.''
चौहान ने कहा कि कांग्रेस वचन पत्र के नाम पर एक और महा झूठ पत्र तैयार कर रही है. कांग्रेस सरकार अपने 15 माह के कार्यकाल में वचन पत्र के वादे तो पूरा नहीं कर पाई,अब वचन पत्र के नाम पर एक और झूठ का पुलिंदा लेकर आ रही है.
आदिवासियों को लेकर पूछा यह सवाल
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से प्रश्न किया है कि बैगा,भारिया और सहरिया जैसी अति पिछड़ी जनजाति की बहनों को मिलने वाली एक हजार रुपये प्रतिमाह की राशि क्यों बंद कर दी थी. बीजेपी सरकार आई तो फिर उन्हें यह राशि दी जाने लगी. पोषण आहार अनुदान की राशि क्यों बंद की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता इस झूठ को जानती है. वह इस पर भरोसा नहीं करेगी.
मुख्यमंत्री के प्रश्न पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने ट्वीट कर कहा,''शिवराज जी आप सत्य विमुख हैं. आपने तो गोमाता के नाम पर भी झूठ बोला है. भाजपा के घोषणा पत्र में आपने वादा किया था कि स्वदेशी नस्लों के संरक्षण और प्रचार के लिए प्रदेश में राष्ट्रीय गोकुल मिशन की तर्ज पर 50 गोकुल ग्रामों का विकास अगले पांच सालों में किया जाएगा. जवाब दीजिए, कहां हैं ये गोकुल ग्राम.''
ये भी पढ़ें