CM Shivraj And Jyotiraditya Scindia Visit Raghogarh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के गढ़ को आज सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) 134 करोड़ रुपये की सौगात देने जा रहे हैं. राधौगढ़ (Raghogarh) आईटीआई परिसर में शनिवार दोपहर 12:40 बजे सीएम लाड़ली बहना सम्मेलन के साथ-साथ विभिन्न विकास कार्यो के भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे.
कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) सहित दो अन्य मंत्री और सांसद भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में जिले की लाड़ली बहना योजना के लाभांवित महिलाओं का एक सम्मेलन भी आयोजित किया गया है. उल्लेखनीय है कि गुना जिले में 2 लाख 21 हजार महिलाओं को लाडली बहना का लाभ दिया जा रहा है, जिसमें चिन्हित महिला हितग्राहियों की उपस्थिति में सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. सीएम यहां 134 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे.
सीएम देगें विकास कार्यो की सौगात
कार्यक्रम के दौरान जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के छह निर्माण कार्यो में 7.40 करोड़ के लोकार्पण और 70 निर्माण कार्यो में 126.72 करोड़ के भूमिपूजन सहित जिले को कुल 76 निर्माण विकास कार्यो की सौगात मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रिगणों की उपस्थिति में दी जाएगी.कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार, हितलाभ से संबंधित योजनाओं के लाभांवित हितग्राही, पीएम स्वनिधि, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजनाएं, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सीसीएल, आयुष्मान कार्ड और लाडली लक्ष्मी योजना के चिन्हित 10 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री द्वारा मंच से हितलाभ वितरण किया जाएगा.
ये सब रहेंगे कार्यक्रम मे शामिल
कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय नागर विमानन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, सांसद डॉ. रोडमल नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़, बीजेपी जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार, गुना विधायक गोपीलाल जाटव और स्थानीय विधायकों समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राही सहभागिता करेंगे.
उन्हें शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी. इस संबंध में जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को प्रशासकीय कार्य के साथ ही कानून-व्यवस्था की भी जिम्मेदारियां दी गई है. अधीनस्थ अफसर कलेक्टर फ्रेंक नोबल और पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के निर्देशन में सभी अधिकारी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे.