MP News: जम्मू कश्मीर में शनिवार को आतंकियों के साथ हो हुए मुठभेड़ में सीआरपीएफ के जवान जलसिंह सखवार (Jalsingh Sakhawar) शहीद हो गए. मुठभेड़ के दौरान उनके सिर में गोली लग गई थी. शहीद जवान जलसिंह सखवार मध्य प्रदेश के मुरैना (Morena) जिले के रहने वाले थे. शहीद जवान जलसिंह सखावार के शहीद होने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शोक व्यक्त किया है. इसके साथ-साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने भी शोक व्यक्त किया है. 


गांव में पसरा मातम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि शहीद जलसिंह सखावार नाके पर ड्यूटी दे थे तभी आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया. इस खबर को सुनने के बाद शहीद के घर और गांव में मातम का माहौल है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके लिखा कि, "जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में पदस्थ देश के वीर सपूत व मुरैना की मिट्टी के लाल श्री जलसिंह सखवार जी का आतंकी हमले में निधन का समाचार अत्यंत दु:खदायी है.ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ. ॐ शांति".






Bharat Jodo Yatra: 'हमारी यात्रा से बीजेपी के पेट में दर्द हो रहा है', भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कमलनाथ का बड़ा बयान


इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट करके दुख जताया. सिंधिया ने लिखा कि, "मध्य प्रदेश की माटी के लाल, मुरैना के वीर सपूत श्री जलसिंह सखवार जी के अनंतनाग में आतंकी हमले में, मां भारती की सेवा करते हुए शहीद होने की खबर अत्यंत दुखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को ये आघात सहने की शक्ति प्रदान करे."




दरअसल, आतंकवादियों ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में दो बाहरी मजदूरों पर फायरिंग कर दी. इस हमले में दोनों मजदूर घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि दोनों घायल मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एसडीएच बिजबेहरा रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान छोटा प्रसाद और गोविंद निवासी गोरखपुर, यूपी के रूप में हुई है. फिलहाल, दोनों स्थिर हैं.