गेहूं एक्सपोर्टर को मध्य प्रदेश में नहीं देना होगा मंडी टैक्स,दिल्ली में हुई बैठक में बोले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि अधिक से अधिक गेंहू का निर्यात हो. उन्होंने बताया कि इस समय 30 लाख मिट्रिक टन गेहूं मध्य प्रदेश के पास रखा है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के उच्च गुणवत्ता के गेहूं के निर्यात के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने नई दिल्ली में देश के बड़े गेंहू निर्यातकों के साथ बैठक में कहा,"हमने तय किया है कि निर्यात पर हम मंडी टैक्स नहीं लेंगे.एक लाइसेंस पर पूरे प्रदेश से निर्यात के लिए गेहूं लिया जा सकता है."
बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि देश से अधिक से अधिक गेंहू का निर्यात हो. उन्होंने बताया कि इस समय 30 लाख मिट्रिक टन गेहूं मध्य प्रदेश के पास रखा है. मध्य प्रदेश अब गेंहू उत्पादन का केंद्र है.पिछले दो सालों से हम करीब 1.29 करोड़ मीट्रिक टन गेहूं का उत्पादन कर रहे हैं. मध् यप्रदेश के गेहूं की गुणवत्ता बहुत अच्छी है.मध्य प्रदेश के शरबती गेहूं को गोल्डन ग्रेन भी कहा जाता है.निर्यातक ऑनलाइन माध्यम से भी स्थानीय व्यापारियों की मदद से निर्यात के लिए गेंहू ले सकते हैं.
निर्यातकों के साथ बैठक में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल,केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और एग्रिकल्चर सेक्रेटरी शामिल हुए. कई एक्सपोर्टर वर्चुअल मॉड से जुड़े थे. इस बैठक की जानकारी शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर भी दी है.
गेहूं का अंतरराष्ट्रीय बाजार
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण भारत के लिए अवसर पैदा हुए हैं.ये दोनों देश दुनिया के बड़े गेहूं उत्पादक देश माने जाते हैं.इनका बाकी दुनिया के देशों में गेहूं निर्यात में 30 फीसदी हिस्सेदारी है.एक महीने से इन दोनों देशों के बीच युद्ध चल रहा है,ऐसे में इनका गेहूं उत्पादन और निर्यात प्रभावित हो गया है.इसका फायदा भारत को मिल रहा है.फरवरी के अंतिम दिनों का आंकड़ा देखें तो भारत में कुल गेहूं निर्यात चालू वित्त वर्ष में 66 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है.मार्च के आखिरी तक ये आंकड़ा इससे कई गुना ज्यादा पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गेहूं की कीमतों की बात करें तो इस समय यह 24-25 हजार रुपये प्रति टन के करीब चल रही है.देश में इस साल गेहूं की रिकॉर्ड पैदावार भी हुई है. मध्य प्रदेश का शरबती गेहूं तो 5600 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से बिक रहा है. यह अब तक की सबसे ज्यादा कीमत है.इससे पहले सीहोर की आष्टा मंडी में 5 हजार रुपये प्रति क्विंटल गेहूं बिका है.
MP News: शादी का वादा करके किया रेप, लड़की पहुंची पुलिस थाने, लड़के के पिता का यह है कहना