Khargone Violence: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने शुक्रवार को पिछले महीने हुए खरगोन सांप्रदायिक दंगों की पीड़ित महिलाओं के लिए 72 लाख के अतिरिक्त मुआवजे की घोषणा की है. खरगोन दंगे की शिकार एक युवती की शादी में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए शामिल होते हुए मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की. 


दंगे में नहीं हो पाई थी शादी 
खरगोन के संजय नगर की निवासी लक्ष्मी मुछाल की शादी 14 अप्रैल को होने वाली थी, लेकिन सांप्रदायिक दंगे के दौरान उसकी शादी के उपहार और अन्य महत्वपूर्ण सामान नष्ट होने के बाद शादी स्थगित कर दी गई थी. बता दें कि 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस के दौरान एक मस्जिद के सामने एक डीजे द्वारा विवादित गाना बजाने के कारण दंगा भड़क गया था.


Neemuch News: नीमच मॉब लिंचिंग पर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा- होगी कार्रवाई, कमलनाथ ने पूछा- आखिर हो क्या रहा है?


अब तक 1.32 करोड़ का मुआवजा बांटा गया
वहीं अब तक, दंगा में जो प्रभावित लोग हैं उनके बीच कुल 1.32 करोड़ का मुआवजा बांटा जा चुका है. सीएम शुक्रवार की रात वर्चुअल माध्यम से अपनी पत्नी के साथ लक्ष्मी मुच्छल की शादी में शामिल हुए. इससे पहले मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल, जो खरगोन जिले के प्रभारी हैं, शादी में शामिल हुए और दुल्हन को उपहार दिए.


गौरतलब है कि दंगों के बाद 170 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया और 65 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. मध्य प्रदेश सरकार इस मामले की जांच कर रही है और दंगाइयों से हुए नुकसान की भरपाई के लिए एक ट्रिब्यूनल भी बनाया गया है. दंगों के बाद, जिला प्रशासन ने कम से कम 55 घरों, दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों को ध्वस्त कर दिया है.


Indore News: देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, पुलिस ने पुतला दहन से रोका